News

सादड़ी में 272 परिंडों के साथ पक्षी संरक्षण हेतु महाअभियान का भव्य शुभारंभ

सादड़ी नगर में पर्यावरण संरक्षण की नई पहल

सादड़ी नगर में पक्षियों के संरक्षण और पर्यावरण संतुलन को बढ़ावा देने हेतु एक विशेष “परिंडा महाअभियान” की शुरुआत की गई। इस अभियान का उद्घाटन डीएमबी उच्च माध्यमिक विद्यालय में बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया।

अभियान का नेतृत्व एवं शुभारंभ

इस प्रेरणादायी अभियान की अगुवाई यूसीईईओ प्रथम छगनलाल भाटी तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य मीठालाल बोराणा ने की। उनके नेतृत्व में कुल 272 परिंडे लगाए गए, जिनमें से 212 विद्यालय परिसर और शेष 60 मोहल्लों में लगाए गए।

नगर के 23 मोहल्लों में परिंडा स्थापना

अभियान के तहत 23 मोहल्लों में प्रत्येक टोली द्वारा तीन-तीन परिंडे लगाए गए। इस दौरान “परिंडा लगाओ – पक्षी बचाओ” जैसे नारे लगाकर जनजागरूकता बढ़ाई गई। आने वाले दिनों में तीन गुना परिंडे लगाने का भी संकल्प लिया गया।

पर्यावरण संरक्षण पर विचार गोष्ठी

इस अवसर पर आयोजित विचार गोष्ठी में मोहनलाल, कानाराम, ओमप्रकाश शर्मा और महेन्द्र कुमार ने भाग लिया। उन्होंने गर्मियों में पक्षियों को जल व छाया उपलब्ध कराने की आवश्यकता पर बल दिया।

NSS छात्रों की जागरूकता रैली

विद्यालय के NSS छात्र-छात्राओं ने नगर में रैली निकालकर नागरिकों को इस अभियान से जुड़ने हेतु प्रेरित किया। रैली में पोस्टर, स्लोगन और नारे लगाकर पर्यावरण जागरूकता का प्रचार-प्रसार किया गया।

ओमप्रकाश शर्मा का विशेष योगदान

अभियान को सफल बनाने में ओमप्रकाश शर्मा का विशेष योगदान रहा। उन्होंने परिंडे निर्माण, वितरण और स्थापना में सक्रिय भूमिका निभाई।

यह परिंडा महाअभियान न केवल पक्षियों के जीवन रक्षा की दिशा में एक सकारात्मक कदम है, बल्कि यह पूरे समाज को प्राकृतिक जिम्मेदारी का भी एहसास कराता है। यह अभियान अन्य क्षेत्रों के लिए भी प्रेरणा बनेगा।

अन्य पर्यावरणीय अभियानों को पढ़ें

 

 

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
06:26