सादड़ी वार्ड नं 24 में कश्मीर हमले के विरोध में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

सादड़ी। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में हाल ही में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस जघन्य घटना में कई निर्दोष नागरिकों की जान चली गई, जिससे देशभर में शोक की लहर दौड़ गई। इसी दुखद घटना के विरोध में और शहीद नागरिकों की स्मृति में सादड़ी के वार्ड नं 24 के नागरिकों ने गुरुवार रात एक श्रद्धांजलि सभा एवं विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया।
इस कार्यक्रम का नेतृत्व वार्ड पार्षद रमेश प्रजापत ने किया। उनके साथ बड़ी संख्या में वार्ड निवासी उपस्थित रहे, जिन्होंने एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ अपनी भावनाएं प्रकट कीं और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्रद्धांजलि सभा के दौरान शहीद हुए निर्दोष नागरिकों की आत्मा की शांति के लिए मौन रखा गया और दीप प्रज्वलित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए आतंकवाद की निंदा की और सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की।
सभा में उपस्थित प्रमुख नागरिकों में शामिल रहे:
पार्षद रमेश प्रजापत, गोपाल, रमेश, नारायण, लक्ष्मण, मदन, भावेश, प्रकाश, मनीष उत्तम, मुलाराम, भरत, प्रमोद, हिमांशु, कालु, फुलचंद, गणपतदास वैष्णव, महैद, कैलाश, किशोर, प्रवीण, रमेश, श्रीमती पूजा, श्रीमती प्यारी, श्रीमती आरती, कु. मानसी, कु. खुशी आदि।
सभी लोगों ने एक सुर में आतंकवाद के खिलाफ देश की एकजुटता को दोहराया और शांति, सौहार्द तथा देश की अखंडता के लिए एक होकर खड़े होने का संकल्प लिया।