बड़ी खबर

गुरूकुल नवप्रभात नुऑपाली बरगड ओडिशा का वार्षिक उत्सव 11 एवं 12 फरवरी को

Ghevarchand Aarya
Author

Ghevarchand Aarya is a Author in Luniya Times News Media Website.

Call

नुऑपाली ओडिशा मंगलवार 4 फरवरी।गुरुकुल नवप्रभात वैदिक विद्यापीठ नवप्रभात पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट, ग्रा. नूऑपाली, पत्रा. कनसिंहा, पद्मपुर, जि. बरगड ओड़िशा पर माघ माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी एवं पूर्णिमा दिनांक 11, एवं 12 फरवरी 2025 को 101 कुण्डीय सामवेद पारायण महायज्ञ, नूतन ब्रह्मचारियों एवं ब्रह्मचारिणियों का उपनयन व वेद आरम्भ संस्कार श्रोत्रिय ब्रह्मनिष्ठ पूज्य स्वामी विवेकानंद सरस्वती महाराज गुरुकुल कुलाधिपति गुरुकुल प्रभात आश्रम मेरठ के सानिध्य में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जायेगा।

गुरूकुल सदस्य दयानन्द शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में वेदधर्म सम्मेलन, शिक्षा एवं संस्कृति सम्मेलन, कृषि एवं गोरक्षा सम्मेलन, नारी उत्थान एवं राष्ट्र निर्माण सम्मेलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम व गुरुकुल के ब्रह्मचारियों तथा ब्रह्मचारीणियों द्वारा आसन, प्राणायाम व शारीरिक बल प्रदर्शन आदि किये जायेंगे जो आकर्षक के केंद्र रहेंगे।

श्री शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में देश भर के लब्ध प्रतिष्ठित संन्यासी, वानप्रस्थी एवं वैदिक विद्वान भाग लेंगे जिसमे- स्वामी आर्यवेश अध्यक्ष सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा नई दिल्ली, आचार्य बालकृष्ण कुलपति पंतञ्जलि विश्वविद्यालय हरिद्वार, डॉ. रवि जूनिवाल कुलाधिपति एपेक्स वि.वि.जयपुर पं. डॉ देवव्रत अध्यक्ष शिवानन्द तपोभूमि, स्वामी व्रतानंद सरस्वती गुरुकुल आश्रम, आमसैना, स्वामी बलेश्वरानंद सरस्वती गुरु आश्रम पुण्डरी हरियाणा, स्वामी विशुद्धानंद सरस्वती, स्वामी सुरेश्वरानंद सरस्वती, डॉ सोमदेव शंताशु कुलपति एपेक्स वि.वि. जयपुर, डॉ शिवशंकर शास्त्री रायपुर, डॉ अजय आर्य रायपुर, डॉ वेदव्रत हरिद्वार, रामकुमार पटेल प्रधान आर्य प्रतिनिधि सभा, छ.ग, शैलेश मुनि आर्य वानप्रस्थ आश्रम, हरिद्वार, विश्व बन्धु सच्देवा मंत्री गोविन्दपुरी आर्यसमाज मोदीनगर, योगीराम साहु प्रधान आर्य समाज, बैजनाथपारा, आचार्या शारदा जी कन्या गुरुकुल घुचापालि, आचार्य वेदनिष्ठ वेदविद्या आर्ष गुरुकुलम्, आचार्य मुकेश कोसरंगी, आचार्य कृष्णदेव, आचार्य पूर्णानन्द, आचार्य वामदेव, स्वतन्त्र पाल रस्तोगी गुड़गांव सहित भारतवर्ष के विभिन्न प्रान्तों से अनेक विद्वान्, साधु-सन्त, समाजसेवी, स्नातक- स्नातिकाएं एवं स्थानीय राजनेता भी अतिथियों के रूप में पधारेगे। इस अवसर पर आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर आयोजित होगा। जिसमे वैद्य सुभाष नायक हरिद्वार द्वारा रोगीयों की निःशुल्क जांच कर औषधि देगे।

गुरूकुल में पधारने के लिए निकटस्थ विमान पत्तन रायपुर एवं झारसुगुड़ा, निकटस्थ रेलवे स्टेशन खरियार रोड़ एवं बरगड़ रोड़ गुरुकुल, बरगड़- पदमपुर राज्यमार्ग 3 पर बरिहापाली बस स्टैण्ड के पास स्थित है। कार्यक्रम को लेकर दयानन्द शर्मा, सीता दवे, आचार्य बृहस्पति, भगवान देव, प्रभात शेखर आदि प्रचार प्रसार एवं तैयारीयों में जुटे हैं। गुरुकुल नवप्रभात आश्रम के मोबाइल नंबर 9556433621. 9777072828 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
23:47