भाजपा नेत्री विजया राहटकर ने बाली विस बीजेपी नेता हीरसिंह राजपुरोहित से की मुलाकात
राष्ट्रीय मंत्री एवं राजस्थान प्रदेश भाजपा सहप्रभारी श्रीमती विजया राहटकर ने कल बाड़मेर- जालोर दौरे के पश्चात जयपुर जाते समय मनवार होटल में भाजपा नेता एडवोकेट हीरसिंह राजपुरोहित से विशेष मुलाकात की।
मुलाकात के दौरान भाजपा नेता एवं वरिष्ठ अधिवक्ता राजपुरोहित ने भाजपा नेत्री राहटकर का शॉल, माल्यार्पण, दगडूसेठ गणपति का दुपट्टा ओढ़ाकर, राणकपुर का स्मृति चिन्ह भेंट कर भव्य स्वागत किया।
सहप्रभारी श्रीमती विजया राहटकर से भाजपाई छातों का विमोचन करवाया।
भाजपा नेत्री राहटकर ने बाली विधानसभा के बारे में नेता राजपुरोहित से पूरी जानकारी ली तथा संगठनात्मक चर्चा भी की।
इस कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेता खीमाराम चौधरी, फालना गांव सरपंच करणसिंह राजपुरोहित, भाजयुमो सादड़ी मंडल उपाध्यक्ष दीपक श्रीमाली आदि उपस्थित रहे तत्पश्चात श्रीमती राहटकर जयपुर के लिए रवाना हुई ।