सादड़ी श्री सिद्धि विनायक विद्या मंदिर,मे सर्वे करने का अवसर प्राप्त हुआ

उपखण्ड बाली क्षेत्र सादड़ी श्री सिद्धि विनायक विद्या मंदिर, सादड़ी प्रिंसिपल राकेश मालवीय
- प्रबंधनकर्ता मनीष मालवीय
- अध्ययनरत कुल छात्र 503
श्री सिद्धि विनायक विद्या मंदिर,सादड़ी का सर्वे करने का अवसर प्राप्त हुआ विद्यालय में जो कुछ मैंने देखा, उसे साझा करना चाहता हूँ विद्यालय का वातावरण अत्यंत मनभावन और विद्यार्थियों के लिए आकर्षक है यहाँ पढ़ाई के प्रति बच्चों का मनोबल ऊँचा दिखाई देता है विद्यालय की व्यवस्था उत्तम है पंखे, लाइट, विद्यार्थियों के बैठने हेतु टेबल-कुर्सियाँ सभी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं हालाँकि क्षेत्र में बार-बार बिजली चली जाती है, फिर भी विद्यालय प्रबंधन ने विद्यार्थियों की सुविधा के लिए सोलर सिस्टम की व्यवस्था कर रखी है, जो अत्यंत सराहनीय है अध्यापकगण परिपक्व और अनुभवी लगे।

उनकी पढ़ाने की शैली बहुत प्रभावशाली है मैंने सभी कक्षाओं का लगभग 10 मिनट तक सर्वे किया तथा विद्यार्थियों की कॉपियाँ भी देखीं बच्चों की लेखनी अत्यंत सुंदर और साफ-सुथरी है विशेष रूप से अंग्रेज़ी पढ़ाने की पद्धति देखकर मुझे लगा कि *यदि हमें* भी इसी प्रकार से अंग्रेज़ी सिखाई जाती तो हम इतने कमजोर नहीं रहते विद्यालय के प्रिंसिपल श्री राकेश मालवीय जी ने मेरा माला पहनाकर स्वागत किया विद्यालय की यह आत्मीयता एवं शिक्षा की गुणवत्ता हृदय को प्रभावित करती है मैं कामना करता हूँ कि श्री सिद्धि विनायक विद्या मंदिर, सादड़ी निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर हो।












