साफ-सफाई नहीं होने से गंदगी का लगा अंबार, मोहल्ले वाले हुवे परेशान
कानपुर के द्विवेदी नगर क्षेत्र
वार्ड नंबर-22 के पार्षद नहीं सुनते है जनता की समस्या
आए दिन पानी भरा होने से मोहल्ले में होता रहता है विवाद
पार्षद को बताने के बाद भी नहीं करवाते मोहल्ले का कोई काम
सरकार की ओर से लगातार स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है अभियान के नाम पर लाखों रुपये खर्च किए जा रहे
शहर के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है परंतु उसके बावजूद सरकार का यह अभियान दम तोड़ता दिखाई दे रहा है द्विवेदी नगर क्षेत्र वार्ड नंबर-22 में पानी से भरी गलिया लोगों की समस्याओं का पड़ताल की गई तो अधिकांश लोगों की समस्या एक जैसी सुनने को मिली लोगों ने बताया कि नाली न होने से नियमित साफ-सफाई नहीं कराई जाती जिसके चलते हमेशा पानी भरा रहता है भरे पानी मे कचरों से मच्छरों का प्रकोप भी काफी बढ़ गया है जिससे बीमारी फैलने की आशंका बनी रहती है रात्रि में गलियों से आने-जाने में होती है काफी परेशानी