सामाजिक समरसता मंच द्वारा डॉ अम्बेडकर जयंती पर विचार गोष्ठी का आयोजन

नोहर। स्थानीय बिहानी सेवा सदन में सामाजिक समरसता मंच द्वारा डॉ अम्बेडकर जयंती पर “सशक्त एवं समरस राष्ट्र निर्माण में डॉ अम्बेडकर का योगदान” विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अमर सिंह मुनपरिया थे एवं मुख्य वक्ता राजकीय सीनियर हायर सेकंडरी स्कूल के प्राचार्य महेन्द्र मिश्रा थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतमाता आश्रम के महंत योगी रामनाथ अवधूत ने की। इस अवसर पर महेन्द्र मिश्रा ने बताया कि बाबा साहब का जीवन राष्ट्र प्रथम व राष्ट्र भक्ति से परिपूर्ण था। उन्होंने स्वतंत्र भारत के संविधान की रूपरेखा तैयार कर उसमें सभी वर्ग को समान अधिकार दिए एवं सामाजिक समरसता का भाव जागृत किया । इस अवसर पर महंत रामनाथ अवधूत, डॉ अमर सिंह मुनपरिया रमेश पारीक, शिवभगवान डीगवाल ने भी डॉ अम्बेडकर के जीवन पर अपने विचार रखे। इस कार्यक्रम में महेंद्रप्रताप शर्मा ,सत्यप्रकाश छींपा, शैलेंद्र वर्मा ,कुलदीप शर्मा ,विहिप के दलीप सोनी ,सतवीर सहारण ,राजू रांका , ओमप्रकाश शर्मा , विनोद शर्मा महेश पारीक, धन राज छींपा ,प्रमोद जांगिड़ ,एड .अमित स्वामी , हिमांशु डाबी नानू राम मुनपरीया ,बंटी शर्मा एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।