सार्वदेशिकक आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रधान सुरेश चन्द्र आर्य को आर्य समाज पाली की श्रद्धांजलि

- पाली
आर्य समाज को अंतिम क्षण तक अपना नेतृत्व प्रदान करने वाले सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा के यशस्वी प्रधान और आर्य जगत के लिए प्रेरणास्रोत एवं आदर्श सुरेश चंद्र आर्य (अग्रवाल) का रविवार 26 अक्टूबर को उनके निवास 12, रॉयल क्रिसेंट, असोपालव बंगले के पीछे, जैड्स हॉस्पिटल के पास, थलतेज, एसजी हाईवे, अहमदाबाद 380059 में निधन हो गया। उनके निधन की खबर सोशल पर वायरल होने ही समस्त आर्य जगत में “शोक की लहर फेलगई।
आर्य समाज पाली, महिला आर्य समाज पाली और आर्य वीर दल पाली के संयुक्त तत्वावधान में उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए आर्य समाज की अपूरणीय क्षति बताकर शोक प्रस्ताव पारित कर दो मिनट का मौन रखकर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

आर्य समाज प्रचार मंत्री घेवरचन्द आर्य ने बताया कि वे आर्य समाज की वैश्विक सर्वोच्च संस्था, सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा के यशस्वी प्रधान थे। उनके निधन से विश्व भर में समस्त आर्य समाज में, जिसका उन्होंने लंबे समय तक नेतृत्व किया था, “गहरी क्षति” की लहर दौड़ गई है।
इस अवसर पर आर्य समाज प्रधान मगाराम आर्य, मंत्री विजयराज आर्य, पूर्व प्रधान गजेन्द्र अरोड़ा, वरिष्ठ सभासद पुनमचन्द वैष्णव, एडवोकेट कुन्दन चौहान, करण आर्य। आर्य वीर दल की और से संरक्षक धनराज आर्य, उपाध्यक्ष देवेन्द्र मेवाडा, सचिव हनुमान आर्य, शाखा नायक रीकू पंवार, सचिन कुमावत, सिद्धार्थ आर्य महिला आर्य समाज की और से- उप प्रधाना निर्मला मेवाडा, सचिव छवि आर्या, आर्य विरांगना पायल आर्या योगेश्वरी आर्या आरती आर्या सहित कई जने मौजूद रहे।











