Religious
सावन का दूसरा सोमवार आज, सरदार नगर के मंदिरों में उमड़ा श्रद्धालुओं का तांता

- बनेड़ा
सावन के दूसरे सोमवार पर बनेड़ा क्षैत्र के शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है।
श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए भक्तों की लंबी कतार लगी हुई है। शिव मंदिरों में हर हर महादेव और बम बम भोले के जयघोष से गूंज रहे हैं। सरदार नगर स्थित बड़ा शिव मंदिर पर विशेष आरती की गई इस आरती में ,राजु जांगिड़ , सांवरमल सुथार , निरंजन गिरी,विनोद माली, सहित भक्त गण मौजूद रहे।
सावन का महीना चल रहा है। सावन में सोमवार का अधिक महत्व माना जाता है, लोग इस दिन व्रत-पूजन इत्यादि बड़े धूमधाम से करते हैं। इस माह में ही कोटड़ी श्याम से सरदार नगर कावंड़ लेकर शिवभक्त आयेंगे। और शिव जी को गंगाजल अर्पित करेंगे।