सीआईडी चेयरमैन ने ईद की नमाज अदा कर देशवासियों के लिए अमन-चैन की दुआ मांगी

टुण्डी, 31 मार्च (दीपक पाण्डेय) – टुण्डी प्रखंड के रामपुर मोड़ स्थित ईदगाह मस्जिद में सोमवार को हर्षोल्लास और भाईचारे के माहौल में ईद की नमाज अदा की गई। इस अवसर पर सीआईडी चेयरमैन मोहम्मद जाहिद हुसैन ने विभिन्न समुदायों के लोगों के साथ ईद की नमाज अदा कर देशवासियों के लिए अमन-चैन एवं भाईचारे की दुआएं मांगी।
देशभक्ति और एकता का संदेश
नमाज के बाद अपने संबोधन में मोहम्मद जाहिद हुसैन ने कहा कि भारत एक महान देश है, जिसने अब्दुल कलाम, अटल बिहारी वाजपेयी, और सचिन तेंदुलकर जैसे महान व्यक्तित्वों को जन्म दिया है। उन्होंने कहा कि हमें एकजुट रहकर देश की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए और आपसी सौहार्द बनाए रखना चाहिए। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अपने मुल्क की सलामती और अमन-चैन की दुआ मांगना ही सच्ची देशभक्ति की पहचान है।
उन्होंने कहा कि ईद का त्योहार इस्लाम में एक विशेष महत्व रखता है। यह पर्व रमज़ान के पूरे महीने रोज़े रखने के बाद मनाया जाता है और इसे खुशी, इबादत और आपसी भाईचारे का प्रतीक माना जाता है। इस दिन सभी मुसलमान भाई अल्लाह का शुक्र अदा करते हैं और अपने रिश्तेदारों व मित्रों के साथ इस पर्व को हर्षोल्लास से मनाते हैं।
ईद की नमाज और परंपराओं का पालन
सोमवार सुबह से ही ईदगाह और मस्जिदों में ईद की नमाज अदा करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। नमाज अदा करने के बाद सभी लोगों ने आपस में गले मिलकर ईद की बधाइयां दीं और भाईचारे का संदेश दिया।
सीआईडी चेयरमैन मोहम्मद जाहिद हुसैन ने अपने निजी कोष से विभिन्न स्टॉलों पर अतिथियों के लिए नाश्ते की व्यवस्था की और असहाय एवं गरीब लोगों के बीच आर्थिक मदद भी वितरित की, जिससे पर्व की खुशियों में सभी को शामिल किया जा सके।
लछुरायडीह जामा मस्जिद में भी नमाज अदा की गई
लछुरायडीह जामा मस्जिद में भी सुबह से ही नमाजियों की भारी भीड़ जुटी थी। यहां सभी श्रद्धालुओं ने ईद की अंतिम नमाज अदा की और आपसी शिकवे-शिकायतों को दूर कर एक-दूसरे से गले मिले।
सम्मान समारोह का आयोजन
इस शुभ अवसर पर सीआईडी चेयरमैन मोहम्मद जाहिद हुसैन ने टुण्डी के अवर निरीक्षक अखिलेश प्रसाद एवं नवबिहार टाइम्स के टुण्डी संवाददाता दीपक पाण्डेय को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।
इस मौके पर कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे, जिनमें प्रमुख रूप से मोहम्मद सफी साहब (निजी सचिव, सीआईडी चेयरमैन), अवर निरीक्षक अखिलेश प्रसाद (टुण्डी थाना), पूर्व मुखिया अनवर अंसारी, इबरार अंसारी, सलाउद्दीन अंसारी, इम्तियाज हुसैन, अकरम हुसैन, अजीमुद्दीन उर्फ छोटू अंसारी, डॉ. अनवर अंसारी शामिल थे। सभी ने मिलकर ईद के इस शुभ अवसर को हर्षोल्लास के साथ मनाया और समाज में शांति, भाईचारे एवं एकता का संदेश फैलाया। ईद का यह पर्व सिर्फ एक धार्मिक उत्सव नहीं, बल्कि सांप्रदायिक सद्भाव, प्रेम और मानवता का प्रतीक है। इस अवसर पर सभी धर्मों और समुदायों के लोगों ने एकजुट होकर भाईचारे की मिसाल पेश की और देश की खुशहाली और अमन-चैन के लिए प्रार्थना की।