National News
सीएम भजनलाल ने की राज्य सरकार की पहली वर्षगांठ के आयोजन की शुरूआत- ‘रन फॉर विकसित राजस्थान’ को दिखाई हरी झंडी
युवा सशक्त, राजस्थान सशक्त -हर वर्ष आयोजित होगा 12 दिसम्बर को ‘रन फॉर विकसित राजस्थान’ -मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

List of Contents
Hide
जयपुर, 12 दिसम्बर।
रिपोर्ट - पूनम खण्डेलवाल/प्रियंका अग्रवाल
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि हमारे युवा देश की धरोहर हैं। जब युवा आगे बढ़ेंगे, तो देश-प्रदेश आगे बढ़ेगा। युवाओं की ऊर्जा, जोश एवं प्रतिभा ही राज्य को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में मदद करेगी। उन्होंने कहा कि हम सभी की भागीदारी से विकसित भारत एवं विकसित राजस्थान का सपना साकार होगा।
सुशासन एवं जनकल्याण के प्रति समर्पित प्रदेश सरकार का एक वर्षीय कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज जयपुर स्थित अमर जवान ज्योति से ‘रन फॉर विकसित राजस्थान’ मैराथन को हरी झंडी दिखाकर इसमें सक्रिय प्रतिभागिता की।
इस विशेष अवसर पर अपने उत्कृष्ट खेल कौशल से वैश्विक पटल पर… pic.twitter.com/YZPIOW5l61
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) December 12, 2024
सीएम शर्मा गुरूवार को अमर जवान ज्योति पर आयोजित ‘रन फॉर विकसित राजस्थान’ को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में आयोजित ‘रन फॉर विकसित राजस्थान’ की यह दौड़ हमारी एकजुटता, दृढ़ संकल्प और राज्य के विकास की दिशा में एक कदम है। उन्होंने कहा कि युवा सशक्त होंगे तो राजस्थान सशक्त होगा। इसी लक्ष्य के साथ प्रदेश में अब से हर वर्ष 12 दिसम्बर को ‘रन फॉर विकसित राजस्थान’ का आयोजन किया जाएगा, जिससे युवाओं को राज्य की प्रगति में भागीदार बनने की प्रेरणा मिले।

21वीं सदी भारत की है, भारत के युवाओं की है
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का मानना है कि भारत के भविष्य का मार्ग अब बड़े सपनों, बड़े संकल्पों की सिद्धि का है। आज विकसित भारत का निर्माण ही हर देशवासी का ध्येय है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के इसी ध्येय को अपना संकल्प बनाकर हमारी सरकार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानन्द जी ने कहा था कि 21वीं सदी भारत की होगी। प्रधानमंत्री ने यह करके दिखाया है। यह सदी भारत की है, भारत के युवाओं की है।
विश्व स्तरीय खेल सुविधाएं विकसित करने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध
सीएम शर्मा ने कहा कि राज्य के खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलों में कई बार राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त किए हैं। इस बार पेरिस पैरालंपिक में हमारे प्रदेश के खिलाड़ियों ने स्वर्ण, कांस्य सहित कुल 3 पदक जीते। हमारी सरकार खिलाड़ियों को अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध कराने के लिए विश्व स्तरीय खेल सुविधाएं विकसित कर रही है।
उन्होंने कहा कि राइजिंग राजस्थान समिट के दौरान भी खेलों के लिए 15 हजार करोड़ रुपये के एमओयू हस्ताक्षरित हुए हैं, जिससे युवाओं को खेलों में और आगे बढ़ने के अवसर मिल सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा टारगेट ओलम्पिक पोडियम स्कीम से ओलम्पिक में भाग लेने वाले 50 प्रतिभाशाली युवाओं को विश्व स्तरीय खेल सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। साथ ही, राजस्थान में खेलो इंडिया राष्ट्रीय यूथ गेम्स-2026 का आयोजन होगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खेल एवं युवा नीति लाने, महाराणा प्रताप खेल विश्वविद्यालय स्थापित करने सहित खेलों के विकास की विभिन्न कार्य कर रही है।
एक दौड़ विकसित व समृद्ध राजस्थान के नाम
खेल एवं युवा मामलात मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने फिट इंडिया, योग दिवस, श्री अन्न, स्वच्छ भारत जैसे अभियानों के माध्यम से युवाओं को फिट, स्वस्थ, स्वच्छ रहने की दिशा दी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में राजस्थान में युवाओं के लिए बहुत काम हो रहा है। आगामी 5 सालों में 4 लाख सरकारी नौकरियां दी जाएंगी तथा राइजिंग राजस्थान के माध्मय से प्राइवेट सेक्टर में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
एक दौड़ विकसित व समृद्ध राजस्थान के नाम।
माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के प्रेरणादायी मार्गदर्शन और आदरणीय मुख्यमंत्री श्री @BhajanlalBjp जी के कुशल नेतृत्व में राजस्थान की डबल इंजन भाजपा सरकार के सफलतम एक वर्ष पूर्ण होने के सुअवसर पर आयोजित Run For Viksit Rajasthan… pic.twitter.com/Pziy8hWO9H
— Col Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) December 12, 2024

इससे पहले मुख्यमंत्री ने विकसित राजस्थान के प्रतीक के रूप में आसमान में गुब्बारे छोड़े तथा हरी झंडी दिखाकर ‘रन फॉर विकसित राजस्थान’ मैराथन की शुरूआत की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अन्तरराष्ट्रीय पदक विजेता सुश्री अवनी लेखरा, सुश्री मोना अग्रवाल, श्री सुंदर सिंह गुर्जर सहित कई खिलाड़ियों को चैक एवं प्रशस्ति-पत्र वितरित किए।

मुख्यमंत्री ने स्वयं भी युवाओं के साथ लगाई दौड़, युवा हुए कायल, युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री स्वयं भी युवाओं के साथ दौड़े। अपने साथ मुख्यमंत्री को दौड़ लगाते हुए देख युवा उनकी सादगी के कायल हो गए। इस दौड़ में एनसीसी, एनएसएस, आरएसी, होमगार्ड और आमजन सहित 10 हजार से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
इस दौरान विधायक गोपाल शर्मा, गुरवीर सिंह, मुख्य सचिव सुधांश पंत, पुलिस महानिदेशक यू.आर. साहू सहित उच्च अधिकारी, खिलाड़ी एवं बड़ी संख्या में प्रतिभागी उपस्थित रहे।