Breaking NewsShort News

सीएम शर्मा ने धर्म पत्नी के साथ खाटूश्याम मन्दिर में किए दर्शन, प्रदेश के विकास और आमजन की खुशहाली की कामना की

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को सपत्नीक खाटूश्यामजी मंदिर में पहुंचकर बाबा श्याम के दर्शन किए। उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रदेश के विकास और आमजन की खुशहाली की कामना की। इस दौरान श्याम मंदिर कमेटी के प्रताप सिंह चौहान ने पूजा करवाई और श्याम दुपट्टा ओढ़ाकर उनका सम्मान किया।

हेलिकॉप्टर से मंदिर और श्रद्धालुओं पर की गई पुष्पवर्षा

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से खाटूश्याम मंदिर और श्रद्धालुओं पर हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई। जयपुर से मंदिर जाते और आते दोनों समय पुष्पवर्षा की गई। पुष्पवर्षा की बारिश देख बाबा श्याम के भक्त अभिभूत हो उठे।

189162 Image ade4da81 8470 4c51 ad00 2a494a38d43c

इस दौरान खंडेला विधायक सुभाष मील, पूर्व सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती, सीकर के पूर्व विधायक रतनलाल जलधारी, जयपुर संभागीय आयुक्त श्रीमती पूनम, पुलिस महानिरीक्षक अजय पाल लांबा, जिला कलक्टर मुकुल शर्मा सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी और श्याम मंदिर कमेटी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button