सीएलजी सदस्यो की हुई बैठक,त्यौहारो ओर लोकसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर हुई चर्चा
सादडी : अतिरिक्त जिला कलेक्टर बाली जितेन्द्र पांडे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाली चैनसिंह महेचा, वृत अधिकारी राजेश यादव,थाना अधिकारी सादड़ी चंपाराम की अध्यक्षता मे मंगलवार को सीएलजी सदस्यो की बैठक आयोजित की गई। जिसमे आगामी त्योहार व लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई।बैठक मे शान्तिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण त्योहार मनाने की बात कही गई।
चैनसिह महेचा ने कहा कि राजस्थान के रंगो का त्योहार होली है जिसको बडे भाईचारे व शान्तिपूर्ण से मनाये।जिससे शहर मे शान्ति बनी रहे। ओर अशान्ति फैलाने वाले असमाजिक तत्व दिखने पर तुरंत पुलिस को सुचना दे।ताकि हम आपकी पुर्ण सहायता कर सके। ओर असामाजिक तत्वो के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सके।
वृत अधिकारी राजेश यादव ने कहा कि गैर ओर त्योहार आयोजन मे किसी जाति या धर्म सामुदाय की भावना को आहत नही होनी चाहिए।ऐसा करता कोई पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।अतिरिक्त जिला कलेक्टर जितेंद्र पाण्डे ने कहा कि लोकसभा के चुनाव की तारीख तय हो गई है।ओर आचारसंहिता लग चुकी है।ओर किसी पार्टी या उम्मीदवार द्वारा धन बल से किसी को भी डरा-धमकाने का कार्य किया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।लोकसभा चुनाव मे ज्यादा से ज्यादा वोट पडे जिससे अच्छा उम्मीदवार जीत कर आ सके।आप सभी शहर ओर गांवो के मौजिज सदस्य हो आपका हमे पुर्ण सहयोग मिलना चाहिए।इस पर कुछ लोगो ने शहर मे गस्त बढाने पर जोर दिया।जिससे की शहर मे शान्ति बनी रहे।इस अवसर पर पालिका कनिष्ठ अभियंता जयेश पालीवाल,वरिष्ठ लिपिक परबतसिंह राठौड़, सिंदरली सरपंच कानाराम मेघवाल,पार्षद बबीता जाट,एडवोकेट व पार्षद संजय बोहरा,पार्षद मांगीलाल गहलोत,पार्षद वसीम नागोरी,वक्तावर सुथार मादा,शंकर देवड़ा,रूप सिंह चौधरी,मांगीलाल सगरवंशी,ओमप्रकाश परिहार,प्रमोदपाल मेघवाल,सुरेश पुरी गोस्वामी,गिरधारी मेवाड़ा,अनिल बोहरा,रमेश भाटी, एएसआई ईश्वर सिंह, हेडकानिस्टेबल मांगीलाल विश्नोई,रामकेश मीणा,कानिस्टेबल,अमर चंद, संतराम मीणा (आसूचना अधिकारी) एवम अन्य थाना स्टाफ मौजूद रहे।।