सी आई डी प्रदेश अध्यक्ष से पदोन्नति पाकर स्टेट सीनियर ऑफिसर बने मोहम्मद जाहिद हुसैन युवाओं में खुशी की लहर

- टुण्डी
टुंडी प्रखंड के लछुरायडीह गांव निवासी मोहम्मद जाहिद हुसैन की अच्छी कार्यशैली को देखते हुए अपराध सूचना विभाग ने कल दिनांक 15/01/2026 दिन गुरूवार को उनके जन्मदिन दिन पर तोहफा दिया है।ज्ञात हो कि मोहम्मद जाहिद हुसैन अपराध सूचना विभाग से महज़ कुछ सालों से जुड़े थे तब इन्हें सचिव का पद से नवाजा गया था और इन्होंने पद की गरिमा को ध्यान में रखकर पूरी इमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया और फिर चैयरमैन तक का सफ़र तय किया आज़ वह दिन खुशहाली लेकर इनके समक्ष मानो किसी अवतार से कम नहीं और इन्हें राज्य के स्टेट सीनियर ऑफिसर बनने तक का मंजिल नसीब करा दिया।
बताते चलें कि मोहम्मद जाहिद हुसैन अपराध सूचना विभाग में जब सचिव पद पर कार्यरत थे तो कठिन से कठिन समस्याओं का निस्तारण अपने बुद्धि-विवेक से करने का काम किया और इनके इमानदारी और मेहनत को देखते हुए विभाग ने महज़ कुछ ही सालों में वो भी इनके जन्मदिन पर यानि 15/01/2026 को इन्हें पदोन्नति देकर इनकी दीर्घायु होने का तोहफा देने का काम सम्माननीय विभाग ने कर दिखाया। आज लगातार पदोन्नति पाकर श्री हुसैन भी विभाग का आभार जताया है एवं इस उच्चपद में आसीन होकर एक मिशाल कायम कर समाज को एक नई दिशा दिखाने का काम करने की बात कहा है और अपने सीनियरों का हृदय से आभार व्यक्त किया है।

मोहम्मद जाहिद हुसैन के पदोन्नति की सूचना मिलते ही खासकर युवाओं,दबे कुचले , पीड़ित, शोषितों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी और लोग अपराध सूचना विभाग की इस पुनीत कार्य के लिए धन्यवाद आभार प्रकट किया है। मौके पर उनके निजी सचिव मोहम्मद सफी साहब, मोहम्मद महमूद आलम, वाज़िद अंसारी, आसिफ़ अंसारी, सलाउद्दीन अंसारी,सुमंत पाण्डेय, नईम अंसारी, अब्दुल क्यूम अंसारी, मौलवी मिराज साहब, डॉ हैदर अली चिश्ती समेत कई समाजसेवियों ने बधाई दी है।













