सी.एम. राइज विद्यालय लटेरी मे मनाया प्रवेश उत्सव कार्यक्रम

रिपोर्टर – रवि पंथी
लटेरी। शाला में पहला कदम अभियान अंतर्गत आज 01 अप्रैल को सीएम राइज विद्यालय लटेरी में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा नव प्रवेशित बच्चों का टीका लगाकर और स्कूल किट प्रदाय कर स्वागत किया। प्रवेश उत्सव कार्यक्रम मे सर्वप्रथम छात्र-छात्राओं को विद्यालय के प्रवेश द्वार पर टीका लगाकर फूल बरसा कर अतिथियों द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजन के साथ की गई इसके पश्चात कार्यक्रम में पधारे अतिथियों द्वारा छात्र-छात्राओं को संबोधित किया गया तथा कक्षा 1 में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं को स्कूल किट प्रदान की गई एवं अन्य छात्र-छात्राओं को पुस्तक एवं यूनिफॉर्म वितरित की गई।
FLN मेला भी लगाया गया
बच्चों की शारीरिक,-मानसिक, भाषा विकास और क्षमताओं का मूल्यांकन किया गया यहां 6 स्टॉल लगाए गए थे। पांच स्टॉल में बच्चे गतिविधियां की गई एवं एक स्टॉल में पंजीयन किया गया। अन्य पांच स्टॉल शारीरिक विकास जिसमें संतुलन बनाकर चलना कूदना और पेपर फोल्डिंग के माध्यम से क्षमताओं का आकलन किया गया। द्वितीय स्टॉल बौद्धिक विकास को लेकर था जिसमें मिलान, रंग पहचान, वर्गीकरण और क्रम से लगाना गतिविधियां की गई। तृतीय स्टॉल भाषा विकास को लेकर था। जिसमें चित्र वाचन के आधार पर प्रश्नों के जवाब देना कोई भी पांच चीज पूछी गई थी।
चतुर्थ स्टॉल गणित की पूर्व तैयारी को लेकर था। जिसमें आकार की पहचान जैसे त्रिभुज गोला, स्टार आदि गिनना, अंक पहचान एवं जोड़ घटना शामिल था। पंचम स्टॉल बच्चों जिसमें शारीरिक विकास जैसे रंग भरना, भाषा विकास अक्षर और सरल शब्द तथा मेरा नाम लिखना एवं सामाजिक व भावनात्मक विकास, भाव पहचान कराया गया।
सीएम राइज विद्यालय के प्राचार्य रामेश्वर शर्मा द्वारा पालकों एवं अतिथियों को सीएम राइज विद्यालय की अवधारणा से परिचित कराया गया विद्यालय को नवीन सत्र में 38 करोड़ रुपए से निर्मित सर्व सुविधायुक्त भवन मिलने की पूरी संभावना है 30 जून 2025 तक भवन में उच्च गुणवत्ता युक्त सुसज्जित कक्षाएं प्रयोगशाला कक्ष कंप्यूटर कक्ष संगीत कक्ष आर्ट एंड क्राफ्ट कक्ष प्राप्त होंगे साथ ही समस्त विद्यालय में आने वाले विद्यार्थियों के आवागमन के लिए निःशुल्क परिवहन भी किया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमती शैलेश अत्तू भंडारी, उपाध्यक्ष श्री शिवचरण प्रजापति, मंडल अध्यक्ष श्री रामगुलाम राजोरिया, भाजपा विधानसभा प्रभारी श्री लक्ष्मण सिंह बघेल, एसडीम श्री विनीत तिवारी, तहसीलदार श्री जगन प्रसाद सोर, जनपद सीईओ उदय प्रताप सिंह, विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री पुष्पेंद्र वर्मा, श्री वीरेंद्र कुमार बघेल, नोडल अधिकारी श्री अनिल तंतुवाय जिला आपूर्ति अधिकारी, बीआरसी श्री प्रमोद विश्वकर्मा, सीएम राइज विद्यालय प्राचार्य श्री रामेश्वर प्रसाद शर्मा एवं विद्यालय के समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
Neat blog! Is your theme custom made or did you download it from somewhere? A design like yours with a few simple adjustements would really make my blog jump out. Please let me know where you got your theme. Thanks
I gotta favorite this website it seems very beneficial extremely helpful
me encantei com este site. Pra saber mais detalhes acesse o site e descubra mais. Todas as informações contidas são informações relevantes e exclusivos. Tudo que você precisa saber está está lá.
demais este conteúdo. Gostei bastante. Aproveitem e vejam este conteúdo. informações, novidades e muito mais. Não deixem de acessar para aprender mais. Obrigado a todos e até mais.