Local NewsReligious

सुमेरपुर: महाशिवरात्रि पर बिठूड़ा पीरान् में मेला व भजन संध्या आज

केबिनेट मंत्री एवं राज्य सभा सदस्य सहित अन्य जनप्रतिनिधि करेगे शिरकत

सुमेरपुर संवाददाता, फूलचंद सोलंकी 

उपखंड क्षेत्र के बिठूड़ा पीरान में महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में शुक्रवार को मेला व भजन संध्या का आयोजन होगा। प्रातः 8ः30 बजे आई माता बढ़ेर से गाजे-बाजे के साथ शोभा यात्रा मेलास्थल पर पहुंचेगी। इस मौके पर महादेव मंदिर दर्शन करेगें। मेले में लाखोटिया महिला मंडल पाली द्वारा भजनों की प्रातः 10.30 बजे प्रस्तुतिया देगे। मेले में महाप्रसादी का आयोजन रखा गया है। भजन संध्या में कलाकार महेंद्रसिंह राठौड़, गोविंददास वैष्णव एवं नृत्य कलाकार पायल व रेशमा नृत्यों की प्रस्तुतियां देगी। इस मौके पर कलाकार दिल्ली के मनोज-रीया एंड पार्टी विशेष शिवजी झांकी की प्रस्तुतियां देगें।

ये रहेगें अतिथि-

डेयरी, पशुपालन एवं देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत, राज्य सभा सदस्य मदन राठौड़, सराड़ा विधायक लादूलाल पितलिया, सुमेरपुर उपखंड अधिकारी हरिसिंह देवल, पीरोसा एवं अनोपपुरा सरपंच गोपालसिंह, अजीतसिंह चाणोद, जिला परिषद सदस्य श्रीमती अनुराधासिंह मेडतिया, गिरवर भोपाजी तेजाराम देवासी, बिठुडा पीरान् के भोपाजी मोडाराम देवासी के अलावा श्री वरकाणा जैन पेढी ट्रस्ट मंडल के ट्रस्टी एवं जैन संघ बिठूडा पीरान् ट्रस्ट मंडल के ट्रस्टी भी मौजूद रहेगे। मेले को लेकर रमेश कोठारी एवं ममता कोठारी सहित अन्य तैयारियों में जुटे हुए है।

यह भी पढ़े  ब्रह्माकुमारी सेंटर पर शिवरात्रि का त्योहार मनाया

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
16:18