सेवा भारती के बाल संस्कार केंद्र का किया शुभारंभ

सेवा भारती समिति डीडवाना जिला केंद्र पर आज बाल संस्कार केंद्र का शुभारंभ किया गया।
औद्योगिक क्षेत्र बंजारा बस्ती में बाल संस्कार केंद्र की शुरुआत बुधवार को की गई। जिसमें अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। सेवा भारती डीडवाना नगर संयोजक संजय जी नागौरी ने कहा कि सेवा भारती जो बालक शिक्षा से वंचित है ऐसे बालक व बालिकाओं को शिक्षा से जोड़कर आगे बढ़ाना का कार्य करती है और हिंदू समाज को एकजुट करने का कार्य करती है और जो अपने समाज में संस्कार विलुप्त होने के कगार में है.
उन समाज को संस्कार से जोड़कर कार्य करने का काम करती है और सेवा भारती शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य, सामाजिक, स्वावलंबन, का भी कार्य करती रहती है। इस अवसर पर सेवा भारती डीडवाना नगर शिक्षा आयाम प्रमुख कैलाश जी , डीडवाना खण्ड सेवा प्रमुख सुरेन्द्र सिंह जी , डीडवाना जिला पूर्णकालिक सोमनाथ, बस्ती में प्रकल्प शिक्षक मुकेश बंजारा नियमित रूप से बालकों को पढाएंगी। , ओर मातृ शक्ति भी उपस्थित रहे।