सेसली जैन तीर्थ में प्रतिष्ठा महोत्सव : 23 फरवरी से शुरू होगा कार्यक्रम, 2 मार्च को होगी नूतन जिनालय की प्रतिष्ठा

- बाली
108 पार्श्वनाथ तीर्थ स्थित सेसली तीर्थ में जीनो द्वारा के बाद नए जिनालय की प्राण प्रतिष्ठा का महोत्सव 23 फरवरी से प्रारंभ होगा।
मीडिया प्रभारी अशोक बी पुनमिया ने बताया कि नूतन जिनालय की ऐतिहासिक अंजन शलाका प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी में ट्रस्ट मंडल और कार्यकर्ता जुटे हुए हैं । 23 फरवरी की सुबह बाली से एक भव्य वरघोडा सेसली तीर्थ पहुंचेगा। यहाँ भव्य सौमैया के बाद प्रतिष्ठाचार्य पूज्य आचार्य श्रीमद विजय चिदानंद सुरीश्वजी महाराज के सानिध्य में विधिवत कार्यक्रम शुरू होगें।
इससे पहले 22 फरवरी को सम्भवनाथ मंदीर बाली कचहरी से नूतन प्रतिमाओं का वरघोडा मीठी माँ आराधना भवन पहुँचा। यहाँ आचार्य भगवंत चिदानंद सुरीश्वजी महाराज की उपस्थिति में पोखंना के चढावे बोले गए। जिर्णोद्वार के बाद नवनिर्मित सेसली जिनालय की प्रतिष्ठा 2 मार्च 2025 को संपन्न होगी।