सेसली तीर्थ में नूतन जिनालय प्राण प्रतिष्ठा: विशाल वरघोड़े के साथ भव्य आयोजन

बाली – सेसली तीर्थ में नूतन जिनालय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारंभ भव्य आयोजन के साथ हुआ। प्रातःकाल बाली से नूतन जिनबिंब, देव-देवीबिंब, प्रतिष्ठाचार्य एवं श्रमण-श्रमणीवृंद का चतुर्विध संघ सहित विशाल वरघोड़े के साथ सेसली तीर्थ में प्रवेश हुआ। इस दौरान हाथी, घोड़े, ऊंट, रथ, ढोल-बैंड की गूंज और श्रद्धालुओं के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो उठा।
सेसली तीर्थ पहुंचने के बाद प्रतिष्ठाचार्य प.पू. आ. श्रीमद विजय चिदानंद सूरीश्वरजी म. सा. के पावन सानिध्य में विधिविधानपूर्वक कुम्भ स्थापना, दीपक स्थापना सहित विभिन्न पूजन संपन्न हुए। इसके साथ ही स्वागत कक्ष, अतिथि कक्ष, भोजन खंड, वाराणसी नगरी, नूतन यात्रिक भवन सहित कई नए भवनों का उद्घाटन तथा पार्श्व पंचकल्याणक पूजन हुआ।
इस शुभ अवसर पर रात्रि भक्ति का आयोजन भी होगा, जिसमें बड़ी संख्या में साधर्मिक बंधु सम्मिलित होंगे। श्री बाली ओसवाल जैन संघ अध्यक्ष बाबूलाल मंडलेशा के नेतृत्व में ट्रस्ट मंडल और कार्यकर्ताओं ने पिछले कई दिनों से इस प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारियों में विशेष योगदान दिया है।