News

सेसली तीर्थ में पोष दशमी अंठम आराधना हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न

108 पार्श्वनाथ सेसली तीर्थ में 150 आराधकों ने लिया अंठम का लाभ, संत–साध्वी भगवंतों की पावन निश्रा में हुआ भव्य आयोजन


विक्रम बी राठौड़
रिपोर्टर

विक्रम बी राठौड़, रिपोर्टर - बाली / मुंबई 

emailcallwebsite

विश्वविख्यात 108 पार्श्वनाथ सेसली तीर्थ (सेसली) में पोष दशमी के पावन अवसर पर अंठम आराधना अत्यंत हर्षोल्लास एवं धर्ममय वातावरण में सम्पन्न हुई। यह आयोजन परम पूज्य आचार्य जगचंद्र सूरीश्वर महाराज साहेब के शिष्य रत्न उपाध्याय योगेन्द्र विजय जी महाराज साहेब, बालमुनि जयेंद्र विजय जी महाराज, बालमुनि धर्मयश विजय जी महाराज साहेब तथा साध्वी भगवंतों की पावन निश्रा में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर साध्वी भगवंत बरखेड़ा तिथोदरक साध्वी सुमंगला श्री जी की शिष्या शासन प्रभाविका सोमयकला श्री, कुमुदकला श्री, काव्यकला श्री आदि ठाणा की विशेष उपस्थिति रही। पोष दशमी अंठम आराधना का आयोजन श्री ओसवाल श्वेतांबर मूर्तिपूजक तपागच्छ जैन संघ, बाली के तत्वावधान में किया गया।

WhatsApp Image 2025 12 22 at 2.13.08 PM WhatsApp Image 2025 12 22 at 2.13.08 PM 1

इस भव्य आराधना के लाभार्थी मातोश्री पानीबाई पुखराज जी मंडलेसा परिवार, महावीर मंडलेसा, प्रविण मंडलेसा एवं हरीश मंडलेसा रहे। कुल 150 आराधकों ने अंठम का लाभ लेकर धर्म आराधना को सफल बनाया।

कार्यक्रम में बाली ट्रस्ट मंडल के अध्यक्ष बाबुभाई मंडलेसा, सचिव श्रीपाल जी कितावत, प्रकाश भाई धोका, भरतजी मेहता, मनोनीत ट्रस्टी बस्तीमल जी मेहता, श्रीपालजी बाफना, चेतन मुणोत सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे। मारवाड़–मेवाड़ क्षेत्र के पत्रकार अशोक जी पुनमिया ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

इस अवसर पर वर्ष 2027 की पोष दशमी अंठम आराधना का ड्रो भी खोला गया, जिसमें 1 जनवरी 2027 से 3 जनवरी 2027 तक होने वाली आराधना का लाभ देवेंद्र कुमार सागरमल जी चोपड़ा परिवार, फालना (बाली) ने लिया। आयोजन के समापन पर लाभार्थी परिवार द्वारा सभी आराधकों का बहुमान किया गया।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button