Short NewsLocal NewsNews
सोनाणा खेतलाजी ट्रस्ट अध्यक्ष का सम्मान
सारंगवास 4 फरवरी | श्री गोडवाड़ सांस्कृतिक शोध संस्थान एवं गोडवाड़ विरासत द्वारा प्रकाशित सांस्कृतिक, ऐतिहासिक, धार्मिक कैलेंडर में एक पृष्ठ श्री सोनाणा खेतलाजी (श्री क्षेत्रपाल जी) मुख्य पाट स्थान सारंगवास धाम मंदिर का प्रकाशन होने पर ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष ठा. गणपतसिंह शक्तावत, बालराई का श्री गोडवाड़ सांस्कृतिक शोध संस्थान एवं गोडवाड़ विरासत के प्रधान सचिव – सम्पादक जितेन्द्रसिंह राठौड़, घाणेराव की और से सम्मान स्वरूप दुपट्टा एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया.
इस अवसर पर ट्रस्ट कमेटी के व्यवस्थापक सोहनलाल टॉक, गौतम रावल आदि उपस्थित थे.