स्काउट गाइड मिनी जंबूरी का नगर भ्रमण और प्रतियोगिताओं के साथ भव्य आयोजन
शाहपुरा/भीलवाड़ा। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड की मिनी जंबूरी के अंतर्गत शाहपुरा में ऐतिहासिक नगर भ्रमण और विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। यह नगर भ्रमण गुरुवार रामद्वारा से नगर परिषद के सभापति रघुनंदन सोनी द्वारा हरी झंडी और भगवा पताका दिखाकर रवाना किया गया।
नगर भ्रमण में शाहपुरा और भीलवाड़ा के 1200 स्काउट-गाइड्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रैली का नेतृत्व मंडल प्रधान प्रतिनिधि रामेश्वर लाल धाकड ने किया। रैली में विशेष आकर्षण दो घुड़सवार बालिकाओं की उपस्थिति रही, जिन्होंने नारी शक्ति का प्रतीक बनकर सबका ध्यान खींचा। यह भ्रमण रामद्वारा से शुरू होकर शाहपुरा के मुख्य बाजारों, बालाजी छतरी, कलिंजरी गेट, उदयभान गेट से होते हुए रामद्वारा पर संपन्न हुआ।
नगरवासियों का भव्य स्वागत—
रैली के दौरान शाहपुरा में पुष्प वर्षा के साथ भव्य स्वागत किया गया। बालाजी छतरी पर तहनाल गेट गर्ल्स स्कूल की बहनों ने उद्घोषों के साथ रैली का अभिनंदन किया। बेगू चैराहा पर रैली का स्वागत हुआ। रामद्वारा पहुंचने पर प्रतिभागियों के लिए योगेश मणियार, जयशंकर पाराशर और यशपाल पाटनी द्वारा अल्पाहार और जलपान की व्यवस्था की गई।
प्रतियोगिताएं और आयोजन
मिनी जंबूरी के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें झंडारोहण, रंगोली, पोस्टर निर्माण, निबंध लेखन और प्राथमिक चिकित्सा शामिल थीं। झंडारोहण का कार्य पार्षद राजेश सोलंकी ने किया। इन प्रतियोगिताओं ने प्रतिभागियों के कौशल और रचनात्मकता को उजागर किया।
जंबूरी प्रभारी ने पत्रकारों और सभी सहभागियों का आभार व्यक्त करते हुए रैली का समापन किया। यह आयोजन न केवल स्काउट-गाइड्स के लिए प्रेरणादायक रहा, बल्कि शाहपुरा के नागरिकों के लिए भी एक स्मरणीय अनुभव साबित हुआ।