स्वतंत्रता दिवस पर पत्रकार पुनाराम प्रजापत का सम्मान

बगड़ी नगर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बगड़ी नगर के निकटवर्ती ग्राम पिपलाज स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्थानीय समाजसेवी एवं मीडिया प्रभारी पुनाराम प्रजापत का सम्मान किया गया। विद्यालय स्टाफ ने उन्हें माला पहनाकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
पुनाराम प्रजापत पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और जनसमस्याओं को उठाकर लोगों में जागरूकता फैलाने का कार्य कर रहे हैं। गांव-गांव जाकर समस्याओं को सुनना, उन्हें प्रशासन तक पहुंचाना और समाधान करवाना उनकी प्राथमिकता रही है। उनके इस योगदान के लिए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बगड़ी नगर में भी स्कूल प्रशासन ने उनका सम्मान किया।
ग्रामीणों ने बताया कि पुनाराम प्रजापत एक नेक, ईमानदार और जनहित में कार्य करने वाले पत्रकार हैं, जो आमजन की आवाज को न केवल सुनते हैं, बल्कि उसके समाधान के लिए हर संभव प्रयास करते हैं।
इस अवसर पर पुनाराम प्रजापत ने कहा कि पत्रकारिता के माध्यम से दबे-कुचले और वंचित वर्ग की आवाज को उठाना उनका संकल्प है, और वे इस कार्य को लंबे समय तक जारी रखेंगे।















