स्वरूप सरस्वती विद्या मंदिर रतनपुर टुंडी में दो दिवसीय खेलकूद महोत्सव कार्यक्रम का समापन समारोह संपन्न
स्वरूप सरस्वती दिवावासीय विद्या मंदिर रतनपुर टुंडी में २८वां खेलकूद द्वि दिवसीय महोत्सव का समापन कार्यक्रम आयोजन पर सम्मानीय अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी टुंडी विशाल कुमार पांडे एवं अंचलाधिकारी टुंडी जितेंद्र प्रसाद के साथ विद्या मंदिर संचालन समिति एवं प्रबंध समिति के अधिकारीगण ने मिलकर दीप प्रज्वलित कर, पुष्पार्चन एवं सामूहिक वंदना की तथा पुरस्कार वितरण हुआ।
इस अवसर पर शिशु वर्ग लंबी कूद- अमन सोरेन (नाग सदन), आलिम अंसारी (अग्नि सदन), आरिफ अंसारी (नाग सदन); नव्या कुमारी (नाग सदन), सुमा कुमारी (त्रिशूल सदन), मीना कुमारी (त्रिशूल सदन), चक्का फेंक- अंशु महतो (नाग सदन), सरिता हेंब्रम (अग्नि सदन), चांदनी महतो (त्रिशूल सदन); रिले रेस विजेता-अग्नि सदन, उपविजेता-नाग सदन; जूडो अंडर 48 किग्रा विजेता- विक्रम हेंब्रम (नाग सदन), उपविजेता आर्यन खत्री (त्रिशूल सदन) आदि को स्वर्ण, रजत, कांस्य पदक प्रदान किया गया।
खेलकूद महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भैया उमेश मरांडी (त्रिशूल सदन)- 100 मीटर दौड़, लंबी कूद, त्रिकूद, वॉलीबॉल सभी में स्वर्ण पदक पाकर एवं अंशु महतो (नाग सदन)-100 मीटर दौड़, गोला फेंक, चक्का फेंक में स्वर्ण पदक पाकर सर्वश्रेष्ठ बहन घोषित हुई। 77 अंक प्राप्त कर पृथ्वी सदन चौथे स्थान पर, 111 अंक प्राप्त कर अग्नि सदन तीसरे स्थान पर, 125 अंक प्राप्त कर त्रिशूल सदन उपविजेता घोषित हुए तथा 158 अंक प्राप्त कर नाग सदन विजेता घोषित हुए।
तत्पश्चात प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी ने मार्गदर्शन स्वरूप उद्बोधन किया एवं द्वि दिवसीय वार्षिक खेलकूद महोत्सव के समापन की घोषणा की। सम्माननीय अतिथि एवं प्रबंध समिति के अधिकारियों ने ध्वजावतरण कर ध्वज प्रदान किया। आभार ज्ञापन का कार्यक्रम विद्या मंदिर प्रधानाचार्य महोदया ने संपन्न किया। कृपालु प्रभु श्री राम का भजन सभी भैया बहनों ने सामूहिक रूप से प्रस्तुत किया एवं राष्ट्र गीत वंदे मातरम् कर खेलकूद महोत्सव का समापन संपन्न किया गया।