स्वर्गीय किशोर कुमार रेंज अधिकारी के हत्यारों पर कठोर कार्रवाई की मांग, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा गया ज्ञापन

रानी। स्वर्गीय किशोर कुमार, रेंज अधिकारी बीजागुड़ा (राजसमंद) की नृशंस हत्या के विरोध में कठोर कार्रवाई की मांग को लेकर मेघवाल शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष सवाराम मेघवाल के नेतृत्व में समाज के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा।
इस ज्ञापन में स्वर्गीय किशोर कुमार के हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाने की मांग प्रमुख रूप से उठाई गई। इसके साथ ही, वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक कदम उठाने, वन क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने तथा मृतक के परिवार को उचित मुआवजा व आश्रितों को सरकारी सेवा देने की मांग भी की गई।
इस अवसर पर मेघवाल समाज के अनेक पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे, जिन्होंने एक स्वर में न्याय की मांग करते हुए दोषियों पर त्वरित और कठोर कार्रवाई की अपील की। समाज के नेताओं ने प्रशासन से यह भी आग्रह किया कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए ठोस कदम उठाए जाएं।
ज्ञापन सौंपने के दौरान मौजूद प्रमुख व्यक्तियों में समाज के वरिष्ठ नेता, विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं स्थानीय नागरिक शामिल थे। सभा के दौरान वक्ताओं ने वन अधिकारियों और कर्मचारियों की सुरक्षा पर चिंता व्यक्त करते हुए सरकार से प्रभावी नीतियां लागू करने की मांग की।
कार्यक्रम के समापन पर सभी उपस्थितजनों ने एकजुट होकर सरकार से जल्द से जल्द सकारात्मक कार्रवाई की उम्मीद जताई।