टुंडी न्यूज
स्व जगमोहन भगत पूर्व (जमींदार) की पत्नी अम्बिका देवी का निधन शौक़ में डूबा पूरा टुण्डी

टुण्डी निवासी स्व जगमोहन भगत पूर्व जमींदार की धर्मपत्नी अम्बिका देवी उम्र करीब 90 वर्ष ने कल गुरुवार को अंतिम सांस ली और परलोक गमन कर गई ।
पिछले कुछ सालों से अस्वस्थ चल रही थी इनकी निधन की खबर मिलते ही पूरे टुण्डी शौक़ में डूब गया स्वभाव से काफी मृदुभाषी कुशल व्यवहार के लिए जानी जाती थी। इनके निधन होने से एक पीढ़ी का अंत हो गया। बताया जाता है कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रवीण कुमार जायसवाल की बुआ और भवानी शंकर भगत,तारा शंकर भगत की बड़ी मां की निधन से पूरे टुण्डी में शौक़ की लहर दौड़ पड़ी और परिवारों ने एक अच्छे अभिभावक को खोने की बातें कही।