टुंडी न्यूजShort News
हरियाणा विधानसभा चुनाव के ऐतिहासिक जीत के खुशी में टुंडी प्रखंड भारतीय जनता पार्टी के द्वारा मंगलवार को टुंडी मंडल अध्यक्ष तिलक मंडल के नेतृत्व में विजय जुलूस निकल गया

जुलूस के उपरांत कार्यकर्ताओं ने आपस में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाया।
कार्यक्रम के इस अवसर पर भाजपा धनबाद ग्रामीण जिला के निवर्तमान अध्यक्ष सह प्रदेश कार्य समिति सदस्य ज्ञान रंजन सिन्हा ने कहा कि आज एक बार पुनः साबित हो गया है कि नरेंद्र मोदी देश के एकमात्र लोकप्रिय नेता है उनके नेतृत्व में हम लोगों ने अभी हरियाणा विधानसभा में हैट्रिक जीत दर्ज की है इसके बाद झारखंड और महाराष्ट्र में भी हम लोग भाजपा की सरकार बनायेंगे आज के जुलूस में प्रमुख रूप से नागेश्वर पंडित दशरथ ठाकुर फेनी लाल यादव नकुल सिंह प्रदीप रवानी गेंदालाल सिंह दिवाकर शरणवार रमाशंकर पांडे रूपलाल मुर्मू ललन राय अरुण ठाकुर जसवंत रजवार कैलाश सिंह ज्योतिष अंबष्टा आदि उपस्थित थे.















