हर्षोल्लास के साथ आरम्भ हुआ पंचम मंच का दशम स्नेह मिलन समारोह

वावडी पाटी क्षेत्र में पंचम मंच का दशम स्नेह मिलन समारोह अत्यंत उत्साह, श्रद्धा और आपसी भाईचारे के वातावरण में आरम्भ हुआ। जिस घड़ी का सभी को लंबे समय से इंतजार था, वह घड़ी आखिरकार आ ही गई। वावडी पाटी गली, जुनाणाखाना गली, सुथारों की गली, गणेशजी की गली, बाजार रोड, बेक रोड एवं मुलाजी चंकी क्षेत्र से जुड़े परिवारों की सहभागिता के साथ यह तीन दिवसीय शीतकालीन स्नेह मिलन समारोह सामाजिक एकता का सुंदर उदाहरण बना।
26 दिसंबर 2025, शुक्रवार को प्रातः 6 बजे वावडी पाटी उपाश्रय में प्रभातियां के साथ कार्यक्रमों की शुरुआत हुई। इसके पश्चात नवकारशी एवं भोजन की व्यवस्था श्री ओसवाल जैन न्याति नोहरा में रही। दोपहर में केसरिया जैन अतिथि भवन में साधारण सभा, मेहंदी वितरण, सांझी एवं हाई-टी जैसे आयोजन सम्पन्न हुए। शाम को सामूहिक भोजन और रात्रि में चौपाटी कार्यक्रम ने वातावरण को और भी जीवंत बना दिया।

27 दिसंबर 2025, शनिवार को भी प्रभातियां, भोजन, सांझी, हाई-टी और चौपाटी जैसे कार्यक्रम श्रद्धा व उल्लास के साथ आयोजित किए गए। विभिन्न लाभार्थी परिवारों द्वारा सेवा व सहयोग प्रदान किया गया, जिनका सम्मान भी समारोह में किया गया।
28 दिसंबर 2025, रविवार को अंतिम दिन प्रभातियां, नवकारशी, सामूहिक भोजन, हाई-टी एवं शाम के भोजन के साथ समारोह का समापन हुआ। पूरे कार्यक्रम के दौरान आने-जाने हेतु वाहन व्यवस्था की उत्तम सुविधा उपलब्ध कराई गई।
इस अवसर पर स्नेह मिलन के स्वर्ण स्तंभ एवं अन्य लाभार्थियों का बहुमान किया गया। साथ ही सामाजिक अनुशासन और सेवा भावना को प्रोत्साहित करते हुए भोजन पश्चात थाली धोकर पीने वालों को प्रभावना प्रदान की गई।
कार्यक्रम की सफलता में पंचम मंच के अध्यक्ष सज्जनराज जी रांका, उपाध्यक्ष विवेक मेड़ोत, मंत्री नवीन राठोड़, सहमंत्री जयेश पारेख, कोषाध्यक्ष राजेश राठोड़, समिति सदस्यों एवं सलाहकारों का विशेष योगदान रहा।
पंचम मंच का यह दशम स्नेह मिलन समारोह सामाजिक समरसता, सहयोग और पारिवारिक एकता का प्रेरणादायक संदेश देता हुआ स्मरणीय बन गया।















