News

हर बड़ी बजट की योजनाएं धरातल पर उतारना मेरा प्रथम पाठ्यक्रम – मथुरा प्रसाद महतो

  • टुण्डी

DEEPAK KUMAR PANDEY
Correspondent Dhanbad

DEEPAK KUMAR PANDEY Correspondent - Dhanbad (Jharkhand)

WEBSITECALLEMAIL

पांच करोड़ की लागत से धधकीटांड़ डैम का होगा कायाकल्प, विधायक का प्रयास रंग लाया रोजगार का मार्ग प्रशस्त लोगों में उत्साह


टुण्डी प्रखंड क्षेत्र के पूर्णाडीह पंचायत की धधकीटांड़ उद्धव सिंचाई योजना जो कई वर्षों से जीर्ण शीर्ण अवस्था में पड़ा हुआ था सन् 1967 में उक्त डैम का निर्माण से लोगों में एक आशा जगी थी कि गांव के किसान कृषि कार्य कर स्वावलंबन जीवन जियेगें पंरतु आज़ तक किसी जनप्रतिनिधि ने इस डैम के सौंदर्यीकरण पर अपना पसीना नहीं बहाया और न ही सुध लेने की बात सोची। चूंकि टुण्डी के वर्तमान विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने अपने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले इस डैम की दयनीय अवस्था देखा कि इस डैम का निर्माण कृषि कार्यों के लिए किया गया था जो कि डैम का एक बूंद पानी भी लोगों को नसीब नहीं हो पा रहा है फिर क्या था तत्काल लघु सिंचाई विभाग को इस पर संज्ञान लेने का आदेश दिया गया विभाग भी हरकत में आया और सभी परिस्थितियों से विधायक को अवगत कराया गया।इस डैम का जब पटकथा मुख्यमंत्री तक पहुंचा तो डैम का जिर्णोद्धार कार्य के लिए प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई और आज़ विधायक मथुरा प्रसाद महतो का कठिन परिश्रम रंग लाया और इस डैम का कायाकल्प के लिए ने त्वरित निर्णय लेते हुए

WhatsApp Image 2026 01 03 at 7.34.24 PM 1

4 करोड़ 86 लाख 72 हज़ार 700 रूपए की लागत से बनने वाली उक्त डैम की स्वीकृति प्रदान कर किसानों की चिरप्रतीक्षित योजना को धरातल पर उतारने का काम कर लोगों को कृषि एवं रोजगार से जोड़ने का काम किया है। वर्तमान विधायक मथुरा प्रसाद महतो को इस बड़ी योजना की सौगात पर डैम से निर्भर ग्रामीणों ने हृदय से आभार व्यक्त किया है एवं किसानों के हित में सोचने वाले वर्तमान विधायक का सदैव शुक्रगुजार होने का बातें कही हैं। विधायक श्री महतो ने स्वीकृति प्रदान की एक प्रति हिन्दी दैनिक जन जागरण संदेश को उपलब्ध कराते हुए कहा है कि टुण्डी विधानसभा क्षेत्र में हर बड़ी योजनाएं धरातल पर उतारना मेरा प्रथम पाठ्यक्रम है और मेरे मतदाताओं की हर महत्वाकांक्षी योजनाओं उनतक मुहैया कराना मेरा परम् कर्तव्य है। इस तरह की बड़ी बजट की खबर गांव में पहुंचते ही लोगों में उत्साह का संचार होने लगा है और विधायक के प्रति लोगों में विश्वास जगी है।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button