हलीम मुस्लिम इंटर कॉलेज में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के तहत एएसडीडी सूची का प्रकाशन

आज दिनांक 4 जनवरी 2026 को विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत एएसडीडी सूची का प्रकाशन हलीम मुस्लिम इंटर कॉलेज परिसर में किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी बूथ लेवल ऑफिसर्स (बीएलओ) द्वारा राजनीतिक दलों के नियुक्त बूथ लेवल एजेंटों (बीएलए) को सूची उपलब्ध कराई गई।
इस अवसर पर क्षेत्र के कई सम्मानित एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इनमें नदीम अहमद (एडवोकेट), मोहम्मद सलमान (पार्षद प्रत्याशी), मोहसिन खान (पार्षद प्रत्याशी), तकमील हसन खान, इम्तियाज अहमद, उज़ैर अहमद, मोहम्मद तालिब (एडवोकेट), इरशाद अहमद, अहमद तस्लीम प्रमुख रूप से शामिल रहे।
इसके अलावा गुलज़ार अहमद (वरिष्ठ लिपिक हलीम मुस्लिम इंटर कॉलेज), मोहम्मद शोएब (पर्यवेक्षक) नीतीश (पर्यवेक्षक) आदि कार्यक्रम में मौजूद रहे।
कार्यक्रम को शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराया गया।
प्रशासन द्वारा मतदाता सूची की पारदर्शिता एवं शुद्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से इस विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।



