News
हाइवे 758 से वाहन शुल्क,दिशा सूचक साइन बोर्ड से शुल्क व शहर का नाम गायब, सड़क कहा जाएगी पता नहीं?

- गुरलाॅ
दिया तले अंधेरा मुजरास टोल टैक्स नाके के पास वाहन शुल्क सूचक बोर्ड से गायब है शुल्क की सूची जिससे वाहन चालक को क्या टोल है
अनभिज्ञ हैं क्या अधिकारी जो टोल नाकों के पास के संकेतक बोर्ड की अधुरी जानकारी वाहन चालक को प्रभावित कर रही है
मुजरास टोल से पांच किलोमीटर दूर लगा दिशा सुचक बोर्ड से गंतव्य तक पहुंच वाले शहर का बोर्ड से नाम गायब तो यात्रा करने वाले को रास्ता कौन बताएगा जबकि हाइवे पर सफ़र करने वाले सभी सुविधा के लिए टोल टैक्स अदा करता है परन्तु हाइवे 758 पर सुविधाएं उपलब्ध नहीं होती है

यह बोर्ड से तीन चार महीने से नाम का बोर्ड गायब पर परन्तु हाइवे पर तैनात अधिकारी इस बोर्ड को वापिस लगाने में इतनी देरी क्यों दिशा-निर्देश बोर्ड यात्रियों को विभिन्न गंतव्यों की ओर जाने वाले रास्तों की जानकारी देते हैं। बोर्ड से शहर का नाम गायब हुए बोर्ड ,पर्यटकों और यात्रियों के लिए रास्ते की दिशाएँ ढूँढ़ना मुश्किल बना देते हैं।













