News

हेमंत सोरेन सरकार की सपना हो रहा है साकार टुंडी की जनता उठा रहे हैं भरपूर लाभ – टुंडी विधायक

  • टुंडी


टुंडी प्रखंड के पश्चिमी क्षेत्र के मनियांडीह पंचायत सचिवालय में आज बुधवार को टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो की गरिमामय उपस्थिति में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया गया.


साथ में जिला परिषद सदस्या मीना हेंब्रम,बीस सूत्री अध्यक्ष इंद्रलाल बास्की तथा झामुमो नेता फूलचंद किस्कू भी मौजूद थे। शिविर में उपस्थित सभी जनता जनार्दन को संबोधित करते टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार के द्वारा लगातार कई दिनों से चलाए जा रहे अति महत्वाकांक्षी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वर्तमान सरकार ने जनता के नाम बहुत सारे योजनाओं का निर्माण किया है अब लोग इसे दोनों हाथों से बटोरने की आवश्यकता है। आगे विधायक मथुरा प्रसाद ने कहा कि जब केन्द्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना को पूर्ण रूप से बंद कर दिया .

तो झारखंड सरकार ने अपने बलबूते अबुआ आवास योजना का आविष्कार किया आज इस योजना से कई गरीबों का कल्याण हुआ और वह बड़े आराम से अपने बाल बच्चों को लेकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं।आज के शिविर में छात्र-छात्राओं के बीच दो दर्जन से अधिक साईकिलों का वितरण किया। एवं शिविर में बैठकर कई महत्वपूर्ण आवेदनों को ऑन द स्पॉट स्वीकृति प्रदान किए। मौके पर टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो, उनके प्रतिनिधि बसंत महतो, फूलचंद किस्कू, जिला परिषद सदस्या मीना हेंब्रम,बीस अध्यक्ष इंद्रलाल बास्की,मनियांडीह मुखिया सुपर्णा देवी, समेत बड़ी संख्या में लाभूकों की भीड़ देखी गई।

Khushal Luniya

Meet Khushal Luniya – Young Tech Enthusiast, Graphic Designer & Desk Editor at Luniya Times Khushal Luniya is a Brilliant young mind who has already Mastered HTML and CSS, and is Currently diving deep into JavaScript and Python. His passion for Computer Programming and Creative Design sets him apart. Alongside being a budding Graphic Designer, Khushal is making his mark

One Comment

  1. Thanks for some other informative web site. Where else could I get that kind of information written in such a perfect method? I have a mission that I’m just now working on, and I have been at the look out for such information.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
10:12