Newsशाहपुरा न्यूज

शाहपुरा में चल रहे 15 दिवसीय समाज सेवा शिविर के अन्तर्गत छात्राओ ने किया सेवा व साफ -सफाई के कार्य

  • बनेड़ा

परमेश्वर कुमार दमामी
रिपोर्टर

परमेश्वर कुमार दमामी, संवाददाता - बनेड़ा
mailcallvissit

श्री वीर माता माणिक कंवर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में 11वीं उत्तीर्ण छात्राओं हेतु कक्षा 12 में सत्र 2024-25 हेतु दिनांक 17 मई 2024 से 31 मई 2024 तक 15 दिवसीय समाज सेवा शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

समाज सेवा शिविर प्रभारी ममता राजावत -उपप्राचार्य तथा दलनायक राकेश कुमार खटीक-प्राध्यापक द्वारा संचालित किया जा रहा है।
दिनांक 20 में 2024 तक छात्रों द्वारा। प्रार्थना सभा का आयोजन, प्राणायाम, योग-अभ्यास एवं व्यायाम, विद्यालय परिसर की साफ-सफाई, क्यारियां बनाना, मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पक्षियों के लिए विद्यालय परिसर में नगर परिषद की ओर से दिए गए 10 परिंदे बांधे गए, जिनमें प्रतिदिन छात्राओं द्वारा पानी भरा जाता है।

दिनांक 20 में 2024 को विद्यालय में शंकर लाल जोशी, सेवानिवृत्ति CBEO बनेड़ा द्वारा नारी सशक्तिकरण व छात्राओं को मेहनत कर समाज में आत्मसम्मान के साथ अपना स्थान बनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। दिनांक 21 में 2024 को प्रातः 7:30 बजे विद्यालय से प्रधानाचार्य रीता धोबी, शिविर प्रभारी ममता राजावत दलनायक राकेश कुमार खटीक के नेतृत्व में छात्राओं द्वारा वृक्षारोपण से संबंधित प्रभात फेरी निकाली गई। त्रिमूर्ति चौराहे पर छात्राओं द्वारा सब्जी मंडी एवं त्रिमूर्ति बगीचे की साफ सफाई की गई व लोगों को अपने आसपास सफाई रखने हेतु प्रोत्साहित किया गया।

समाज

तत्पश्चात रैली मुख्य बाजार से होती हुई बालाजी की छतरी पहुंची,जहां पर भी छात्राओं ने साफ सफाई कर वृक्ष रोपण संबंधित नारे लगाए। बालाजी की छतरी से वैष्णो वजन तो तेरे कहिए के भजन वह वृक्षारोपण तारों के साथ छात्राएं शाहपुरा क्षेत्र में स्थित केसरी सिंह भारत संग्रहालय पहुंची जहां पर छात्राओं द्वारा सर्वधर्म प्रार्थना गाई गई। पार्षद राजेश सोलंकी ने केसरी सिंह बारहठ,प्रताप सिंह बारहठ, जोरावर सिंह बारहठ एवं वीर माता माणिक कंवर के इतिहास पर प्रकाश डाला गया एवं संग्रहालय का अवलोकन करवाया गया।

Khushal Luniya

Meet Khushal Luniya – Young Tech Enthusiast, Graphic Designer & Desk Editor at Luniya Times Khushal Luniya is a Brilliant young mind who has already Mastered HTML and CSS, and is Currently diving deep into JavaScript and Python. His passion for Computer Programming and Creative Design sets him apart. Alongside being a budding Graphic Designer, Khushal is making his mark

One Comment

  1. I will immediately grab your rss as I can’t find your email subscription link or newsletter service. Do you’ve any? Please let me know in order that I could subscribe. Thanks.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
14:52