Local NewsNational NewsNews

पृथ्वी पर जीवन को बनाएं रखने में वनों की महत्वपूर्ण भूमिका -माली

सादड़ी 21मार्च।

पृथ्वी पर जीवन को बनाएं रखने में वनों की महत्वपूर्ण भूमिका है अतः हमें पौधारोपण कर भविष्य के लिए खुशियों का रोपण करना चाहिए। उक्त उद्गार प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने स्थानीय श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में विश्व वानिकी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किए।

माली ने कहा कि भारतीय संस्कृति में वृक्षों में देवत्व का निवास मानकर तथा उसकी पूजा की परंपरा प्राचीन काल से रही है। माली ने सभी विद्यार्थियों से अपने जन्मदिन पर पौधारोपण करने व उसका जीवनपर्यंत संरक्षण करने का आह्वान किया।इस अवसर पर बोलते हुए सेवा निवृत्त पुस्तकालयाध्यक्ष मोहनलाल परिहार ने कहा कि हमारा सतत् प्रयास होना चाहिए कि जहां भी पौधे लगाए जाएं वे पेड़ बने। कन्हैयालाल ने विश्व वानिकी दिवस के आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मधु गोस्वामी ने की। मंच संचालन प्रकाश कुमार शिशोदिया ने किया। इससे पहले कविता कंवर सुशीला सोनी के निर्देशन में निबंध लेखन भाषण तथा चार्ट निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम द्वितीय तृतीय रहने वाली बालिकाओं को प्रधानाचार्य विजय सिंह माली के करकमलों से सम्मानित किया गया। सरस्वती पालीवाल व मनीषा सोलंकी ने निर्णायक की भूमिका निभाई।इस अवसर पर स्नेहलता गोस्वामी प्रकाश परमार महावीर प्रसाद मनीषा ओझा रमेश सिंह राजपुरोहित रमेश कुमार वछेटा गजेन्द्र सिंह समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष 21मार्च को विश्व वानिकी दिवस मनाया जाता है।


Read More News    टीकम बोहरा आईएएस को मिली मानद डॉक्टरेट की उपाधि, धरोहर संरक्षण के उल्लेखनीय कार्यों पर मिला सम्मान

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button