21 सितम्बर को पाली में होगा भव्य हिन्दू शंखनाद, संतो को दे रहे हैं निमंत्रण

पाली सोमवार 25 अगस्त विश्व हिन्दू परिषद पाली विभाग के द्वारा अगले महीने 21 सितम्बर को भव्य हिन्दू शंखनाद कार्यक्रम आयोजित होगा जिसमे पाली संगठनात्मक जिले के बाली, सोजत से हिन्दू समाज के लोग हिस्सा लेंगे ।
जिला प्रचार प्रमुख मनीष सेन ने बताया कि कार्यक्रम 21 सितम्बर रविवार अमावस्या के दिन पाली शहर के अणुव्रत नगर मैदान में आयोजित होगा। जिसमें भोपाल से साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, वृन्दावन से साध्वी दीदी समाहिता, बजरंग दल राष्ट्रीय संयोजक नीरज दौनेरिया, विहिप के केंद्रीय सहमंत्री शंकर गायकर, सहित जिले भर के प्रमुख सन्त महात्मा समाज के धर्मगुरु आदि कार्यक्रम में सम्मिलित हिन्दू एकता का शंखनाद करेंगे।

जिला प्रचार प्रमुख मनीष सेन ने बताया कि कार्यक्रम मे सम्मिलित होने के लिए हिन्दू समाज के सन्त महात्माओं को अग्रिम निमंत्रण देकर आमंत्रित कर रहे है । इसके लिए मातृशक्ति प्रांत संयोजिका कुसुम थावानी , दुर्गावाहिनी प्रांत संयोजिका विनीता तनवानी, बजरंग दल प्रान्त सुरक्षा प्रमुख अनिल चौहान, जिला अध्यक्ष नरेंद्र माछर, रमेश थावानी, जिला मंत्री बाबूलाल कुमावत, हेमंत तनवानी, किशन सीरवी, रामसुख पायक, आनन्द स्वरूप गुप्ता,भीमराज चौधरी, जगदीश सिंह, सहित कार्यकर्ता कार्यक्रम की तैयारी मे लगे हुए है ।













