News

23 जुलाई रविवार को देसुरी में अम्बेडकर मोटिवेशनल सेमिनार

देसूरी में 23 जुलाई रविवार को आयोजित होगा अम्बेडकर मोटिवेशनल सेमिनार

देसुरी क्षेत्र के सभी वर्ग के विद्यार्थियों के लिए जय भीम लाइब्रेरी सावित्री बाई फुले पाठशाला देसुरी के निर्देशन में एक दिवसीय निःशुल्क मोटिवेशनल शिविर का आयोजन देसुरी के राजकीय उच्च विद्यालय सभागार में दोपहर 12 बजे आयोजित होगा।

अखिल भारतीय अम्बेडकर परिसंघ देसुरी के सचिव सुरेश भाटी ने बताया कि समस्त वर्ग के विद्यार्थियों के लिए 10 और 12 कक्षा के बाद अपने जीवन मे सही मुकाम कैसे हासिल किया जा सके और सरकारी नॉकरी के अवसर पर अंतरराष्ट्रीय स्तर से मोटिवेटर मोटिवेशनल शिविर में विद्यार्थियों के सवालों और शंकाओं का उत्तर देगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नीदरलैंड से शिक्षा प्राप्त कर रहे भट्टा राम, उपखण्ड अधिकारी सुरेश मेघवाल, मेडिकल विभाग से डॉ मनोज खोखर, आई आई टी से शैलेश मसलपुरिया भाग लेंगे। संयोजक ललितेश मेघवाल एवं अध्यक्ष टेकाराम ने अधिक अधिक विद्यार्थियों से शिविर में भाग लेने की अपील की।


लाठी भाटा जंग में चार घायल, प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर

एक थाने के भरोसे 63 गांव, बढ़ रही आबादी घट रहा स्टाफ, 21पुलिसकर्मियों के पद रिक्त

मुख्यमंत्री का महत्वपूर्ण निर्णय, कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए 3578 पद

श्री निम्बेश्वर महादेव परिसर में एकल अभियान आचार्य प्रशिक्षण वर्ग का उद्घाटन

राजकीय महाविद्यालयों में मिलेगी कैंपस प्लेसमेंट की सुविधा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button