2500 किलो केसरयुक्त गुलाबजामुन का लगेगा महाभोग: भीलवाड़ा के श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती का भव्य आयोजन

भीलवाड़ा। हनुमान भक्तों के लिए इस बार की हनुमान जयंती बेहद खास होने जा रही है। 12 अप्रैल को भीलवाड़ा स्थित मुख्य डाकघर के पास श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती के अवसर पर भव्य आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
2500 किलो केसरयुक्त गुलाब जामुन का होगा महाभोग
इस बार आयोजन की विशेषता यह है कि हनुमानजी महाराज को पहली बार 2500 किलो केसरयुक्त गुलाबजामुन का महाभोग अर्पित किया जाएगा। यह अब तक राजस्थान के किसी भी मंदिर में हनुमान जयंती के अवसर पर लगाया जाने वाला सबसे बड़ा महाभोग माना जा रहा है।
महंत बाबूगिरीजी महाराज के सान्निध्य में होगा आयोजन
आयोजन महंत बाबूगिरीजी महाराज के पावन सान्निध्य में संपन्न होगा। मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी महावीरप्रसाद अग्रवाल एवं रमेश अग्रवाल ने जानकारी दी कि इस आयोजन को सफल बनाने के लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं। भक्तों को अलग-अलग जिम्मेदारियाँ सौंपकर आयोजन को भक्तिमय और सुव्यवस्थित बनाया गया है।
स्वर्ण चोला और फूलों से भव्य श्रृंगार
हनुमान जयंती पर हनुमानजी महाराज की प्रतिमा को स्वर्ण चोला अर्पित किया जाएगा। साथ ही, मंदिर को रंग-बिरंगे फूलों से सजाया जाएगा, जिससे उसका सौंदर्य मन को मोह लेगा।
12.15 बजे महाआरती, तत्पश्चात महाभोग
दोपहर 12:15 बजे भव्य महाआरती का आयोजन होगा। इसके तुरंत बाद श्री हनुमानजी महाराज को 2500 किलो केसरयुक्त गुलाबजामुन का महाभोग अर्पित किया जाएगा। इसके साथ ही, हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में 11 किलो का विशेष केक भी काटा जाएगा।
भक्तों को मिलेगा प्रसाद
महाआरती और महाभोग के पश्चात गुलाबजामुन का प्रसाद सभी भक्तों में वितरित किया जाएगा, जिससे वे इस दिव्य अवसर का पुण्य लाभ प्राप्त कर सकें।
संध्या में संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन
हनुमान जयंती के दिन रात 8 बजे से श्री बालाजी सत्संग मण्डल के एस.के. खंडेलवाल एवं उनकी टीम द्वारा संगीतमय सुंदरकांड पाठ की प्रस्तुति दी जाएगी। यह भक्तों के लिए एक अलौकिक आध्यात्मिक अनुभव होगा।
नगर सजावट से जुड़ेगा उत्सव का उल्लास
मंदिर परिसर के साथ-साथ नगर परिषद चौराहा से लेकर गोलप्याउ चौराहा तक विशेष सजावट एवं रोशनी की जाएगी, जिससे पूरा क्षेत्र उत्सवमय वातावरण में डूब जाएगा।