पीएम बालिका विद्यालय सादड़ी में विशेषज्ञ वार्ता आयोजित

- सादड़ी
स्थानीय पीएम श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में प्रधानाचार्य विजय सिंह माली व समाजसेवी भामाशाह नरेंद्र चांदमल परमार तथा खेतलाजी मंडल के अध्यक्ष दिलीप भंडारी के सानिध्य में पीएम योजना अंतर्गत विशेषज्ञ वार्ता आयोजित की गई.
जिसमें आई एस एस आर डीपी आर्ट ऑफ लिविंग बैंगलोर से आई महादेवी सदानंद स्वामी ने मोटिवेशनल स्पीच द्वारा अपनी बात रखी तथा बालिकाओं को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सफलता का शार्ट कट नहीं होता।परिश्रम व नियमित अभ्यास सफलता के श्रेष्ठ सोपान है। हमारे अंदर आत्मविश्वास जागृत करें।
सत्र की अध्यक्षता समाजसेवी भामाशाह नरेंद्र चांदमल परमार ने की ।इस अवसर पर खेतलाजी मंडल सादड़ी के अध्यक्ष दिलीप भंडारी व भामाशाह अरविंद राठौड़ ने महिला सशक्तिकरण को राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण बताया तथा महिला स्वावलंबन पर जोर दिया। मादा प्रधानाचार्य नेनाराम पचार भी उपस्थित रहे।
सरस्वती पूजन से प्रारंभ हुए इस सत्र में सर्वप्रथम प्रधानाचार्य विजय सिंह माली के नेतृत्व में विषय विशेषज्ञ महादेवी सदानंद स्वामी, नरेन्द्र चांदमल परमार, दिलीप भंडारी तथा अरविंद राठौड़ का स्वागत किया गया तथा विद्यालय की गतिविधियों की जानकारी दी। तत्पश्चात विषय विशेषज्ञ महादेवी ने व्यक्तित्व विकास और स्किल डेवलपमेंट का महत्व बताया, उन्हें लक्ष्य निर्धारण कर उसकी प्राप्ति के लिए सतत् मेहनत करने के लिए प्रेरित किया तथा बालिकाओं की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया।
इस अवसर पर शिक्षक,पूर्व विद्यार्थी व अभिभावक भी उपस्थित रहे।मंच संचालन प्रकाश कुमार शिशोदिया ने किया। इस अवसर पर मधु गोस्वामी महावीर प्रसाद कन्हैयालाल मनीषा ओझा कविता कंवर सरस्वती पालीवाल रमेश सिंह राजपुरोहित मनीषा सोलंकी सुशीला सोनी रमेश कुमार वछेटा समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। उल्लेखनीय है कि पीएम योजना अंतर्गत विशेषज्ञ वार्ता का आयोजन किया जाता है।