राजस्थान में प्रधानमंत्री ई-बस सेवा के तहत 500 बसें जल्द होगी प्रारंभ – सीएम भजनलाल शर्मा
नगरीय विकास व आवासन एवं स्वायत्त शासन विभाग की समीक्षा बैठक नगरीय निकायों में संचालित विकास परियोजनाओं को समय से पूरा करें हाईटेक सिटी के निर्माण के लिए जेडीए कार्ययोजना बनाए राजस्थान में प्रधानमंत्री ई-बस सेवा के तहत 500 बसें जल्द होगी प्रारंभ - मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
- जयपुर
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के शहरी निकायों में विकास कार्यों व योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए संकल्पबद्ध होकर कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि आमजन की जरूरत के अनुसार विकास परियोजनाओं के माध्यम से आधारभूत ढांचे विकसित किए जा रहे हैं। पानी, बिजली, सड़क की सहज उपलब्धता के जरिए संस्थागत रूप से शहरी विकास को सुनिश्चित किया जा रहा है।
‘सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय’ के ध्येय पथ पर सतत गतिशील
आज मुख्यमंत्री कार्यालय में नगरीय विकास विभाग एवं स्वायत्त शासन विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली और विभाग की कार्ययोजना के तहत जनहित को समर्पित विभिन्न विकास कार्यों के क्रियान्वयन एवं प्रगति पर चर्चा की तथा इस… pic.twitter.com/PU4RiDZKMC
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) June 22, 2024
समयसीमा में विकास परियोजनाओं को पूरा करें
Read Also CM भजनलाल शर्मा ने अपनी माताजी के साथ वृक्षारोपण कर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान का शुभारंभ किया
प्रदेश में जल्द शुरू होगी प्रधानमंत्री ई-बस सेवा
मुख्यमंत्री श्री @BhajanlalBjp ने मुख्यमंत्री कार्यालय में नगरीय विकास व आवासन एवं स्वायत्त शासन विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को प्रधानमंत्री ई-बस सेवा के संबंध में दिशा-निर्देश प्रदान किये।#RajCMO #CMORajasthan pic.twitter.com/2r8tt4ISpN
— CMO Rajasthan (@RajCMO) June 23, 2024
केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं से जन-जन को मिल रहा लाभ
विकास कार्यों से नगरीय निकायों में आधारभूत ढांचा हो रहा मजबूत
मुख्यमंत्री श्री @BhajanlalBjp ने नगरीय विकास विभाग एवं स्वायत्त शासन विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली। मुख्यमंत्री कार्यालय में आयोजित इस बैठक में मुख्यमंत्री ने विभाग की कार्ययोजना के तहत जनहित को समर्पित विभिन्न विकास कार्यों के क्रियान्वयन एवं प्रगति पर चर्चा की तथा… pic.twitter.com/3NQPeBpuSt
— CMO Rajasthan (@RajCMO) June 23, 2024
Some really good blog posts on this web site, thank you for contribution. “For today and its blessings, I owe the world an attitude of gratitude.” by Clarence E. Hodges.
Normally I do not read article on blogs, however I would like to say that this write-up very compelled me to take a look at and do so! Your writing style has been surprised me. Thanks, very nice article.