69वीं जिला स्तरीय नेटबॉल प्रतियोगिता संपन्न

- बीजापुर।
राजकीय महावीर सीनियर सेकेंडरी स्कूल बीजापुर में 17 से 19 सितंबर तक 69वीं जिला स्तरीय नेटबॉल प्रतियोगिता (बालक व बालिका वर्ग 17 वर्ष और 19 वर्ष) आयोजित हुई। प्रतियोगिता में कुल 38 टीमों ने हिस्सा लिया।
17 वर्षीय बालक वर्ग के फाइनल में राजकीय महावीर सीनियर सेकेंडरी स्कूल बीजापुर ने देवनारायण आवासीय विद्यालय देव डुगरी को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान देव डुगरी और तृतीय स्थान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुडा जाटान ने हासिल किया।
19 वर्षीय बालक वर्ग के फाइनल में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दिवान्दी ने पी.एम. श्री विद्यालय सुमेरपुर को हराकर पहला स्थान प्राप्त किया। दूसरा स्थान सुमेरपुर और तीसरा स्थान बीजापुर विद्यालय ने पाया।

17 वर्षीय बालिका वर्ग के फाइनल में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुडा बीजा ने राजकीय महावीर सीनियर सेकेंडरी स्कूल बीजापुर को पराजित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरा स्थान बीजापुर और तीसरा स्थान पी.एम. श्री विद्यालय सादड़ी ने हासिल किया।
19 वर्षीय बालिका वर्ग में गुडा बीजा ने पी.एम. श्री उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी को हराकर पहला स्थान प्राप्त किया। दूसरा स्थान सादड़ी और तीसरा स्थान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सारण ने पाया।
प्रतियोगिता संयोजक सुरेंद्र सिंह राठौड़, तकनीकी सलाहकार श्रीमती सरस्वती पालीवाल और निर्णायकों चेतन सिंह, संजय कुमार, श्रवण सिंह, विक्रम सिंह, छैल सिंह, दशरथ सिंह राणावत व प्रदीप सिंह राणावत ने प्रतियोगिता को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।
कार्यक्रम का उद्घाटन बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने किया। पुरस्कार वितरण और भोजन सहित सभी व्यवस्थाएं स्थानीय भामाशाहों द्वारा की गईं। विद्यालय स्टाफ और ग्राम पंचायत प्रशासन का भी विशेष सहयोग रहा।












