सिंधी समाज द्वारा आराध्यदेव भगवान झूलेलाल के प्राकट्योत्सव दिवस के उपलक्ष में 7 से 10 अप्रैल तक मनाए जा रहे 4 दिवसीय चेटीचण्ड महापर्व-2024 के अंतर्गत कल तीसरे दिन मंगलवार को सुबह सवा 11 बजे से स्थानीय नाथद्वारा सराय स्थित झूलेलाल मंदिर में युवा समाजसेवी गुलशन विधानी और हरीश मानवानी के अथक प्रयासों से निर्मित करवाई गई भगत दादा गोविंदराम की मूर्ति का अनावरण होगा।
वरिष्ठ समाजसेवी हेमनदास भोजवानी के अनुसार दोपहर सवा 12 बजे से पूज्य झंडे साहिब की पूजार्चना कर संत महात्माओं के सानिध्य में समाजजनों द्वारा ध्वजारोहण भी किया जाएगा।
वरिष्ठ समाजसेवी हेमनदास भोजवानी के अनुसार दोपहर सवा 12 बजे से पूज्य झंडे साहिब की पूजार्चना कर संत महात्माओं के सानिध्य में समाजजनों द्वारा ध्वजारोहण भी किया जाएगा।