News

पड़ासला कला निवासी प्रतिभा परी ने 12th की CBSE पूने की स्कूल में 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया टाप

[box type=”shadow” align=”” class=”” width=””]घेवरचन्द आर्य पाली[/box]


पाली 14 मई‌।

जिले के पड़ासला कला निवासी प्रतिभा परी कांग पुत्री श्रीमती राधा एवं मिश्रीलाल सिरवी ने अपनी मेहनत व लगन से अपने विद्यालय (एयरफोर्स स्कूल चंदन नगर A F S पुणे M R) की C B S E 12 वी बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक 92% अंक प्राप्त कर, परिवार, समाज व अपने गांव का नाम रोशन किया है। परी हमेशा घर का कार्य करने के साथ लगन से अपनी पढ़ाइ भी करती रही जिसका परिणाम शानदार रहा।

केरला निवासी प्रवासी व्यापारी नगाराम सिरवी ने बताया कि परी की उपलब्धि पर प्रवासी सीरवी समाज संजय पार्क बढे़र समाज बन्धुओं की ओर से एवं अखिल भारतीय सीरवी समाज की ओर से हार्दिक बधाई व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई।

प्रतिभा परी
प्रतिभा परी

यह भी पढ़े   भव्यता जांगिड़ ने सेकेंडरी मे सर्वाधिक 91.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में टाप किया


 

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"
Back to top button