बाली विधायक एव पुर्व उर्जा मंत्री राणावत का प्रवासीयो ने मुंबई में रखा स्वागत समारोह
बाली विधानसभा के लोकप्रिय भाजपा विधायक पुष्पेन्द्र सिंह राणावत लोकसभा चुनाव 2024 में अपनी सक्रिय भूमिका निभाते हुए महाराष्ट्र लोस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी पियूष गोयल के समर्थन में मारवाड़ी प्रवासियों के वोट साधने के लिए कांदिवली में प्रवासियों द्वारा रखे गए सम्मान समारोह में शरीक हुए।
- भारतीय जनता पार्टी के बाली क्षेत्र के विधायक पुष्पेन्द्रसिंह सिंह राणावत मूल निवासी गाँव बीजापुर तहसील बाली जिला पाली राजस्थान का सोमवार की शाम कांदिवली पूर्व ठाकुर कॉम्प्लेक्स के सेवन स्टार अस्पताल के हाॅल मे पोईसर व्यापारी मंङल के अध्यक्ष व चंद्रवा प्रान्त गोङवाङ के उपाध्यक्ष और महाराष्ट्र भारतीय जनता पार्टी के सचिव दिलीप त्रिवेदी फालना-मुबंई और पूर्व अध्यक्ष मालवीय लोहार समाज तथा भाजपा मुंबई राजस्थान सेल मुंबई उपाध्यक्ष चम्पालाल लोहार के द्वारा स्वागत समारोह रखा गया.
कार्यक्रम आयोजक चंपालाल लोहार ने बताया कि स्थानीय नगर सेवक झा ने हिन्दु हित की बात करते हुए कार्यकर्ताओ के हौसले बुलंद किये व राणावत ने केन्द्र सरकार के पूर्व मंत्री पियूष गोयल “जो उत्तर मुबंई के लोकसभा सीट के उम्मीदवार है” को विजयी दिलवाने मे अपने राजस्थानी भाईयो को विशेष अपील करते हुए सनातन धर्म को सुरक्षित रखने हेतु भारतीय जनता पार्टी के पक्ष मे 20 मई को अधिक से अधिक मतदान करने और करवाने का निवेदन किया।
स्वागत समारोह मे राजस्थान प्रवासी बंधुओ की मातृ शक्तियो ने और व्यापारी भाईयो ने एकमत होकर भारतीय जनता पार्टी को विजय श्री दिलवाने का आश्वासन दिया।
समारोह मे पोइसर व्यापारी अध्यक्ष दिलीप भाई त्रिवेदी, पूर्व अध्यक्ष मालवीय लोहार समाज तथा मुंबई राजस्थान सेल मुंबई उपाध्यक्ष चंपालाल लोहार, राणा प्रताप सेवा समिति के अध्यक्ष प्रताप सुन्दवेशा, चन्द्रवा प्रान्त गोङवाङ के प्रतिनिधी के रूप मे अध्यक्ष नंदकिशोर दवे, छगन माली, हरीश कुमावत, गणपत सिंह राजपुरोहित, कांतिलाल प्रजापत, मालवीय लोहार समाज अध्यक्ष श्रवण कुमार मालवीय, दिनेश गहलोत, अशोक सोलंकी, दलपत सो लंकी, मूलचंद चौहान, तेजपाल लोहार, मोहनलाल लोहार, मदन परमार, मुकेश पुरोहित, गणपति पुरोहित, बाबू सिंह गोयल, जनक रावल, महेन्द्र कुमावत, दिनेश दवे, घीसुलाल त्रिवेदी, श्रवण जोशी, जीतेन्द्र त्रिवेदी, इत्यादि सदस्य उपस्थित रहे.
यह भी पढ़े पड़ासला कला निवासी प्रतिभा परी ने 12th की CBSE पूने की स्कूल में 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया टाप
2 Comments