Short NewsLocal News
रानी नगरपालिका के सक्रिय पार्षद ने अपने वार्ड में किए कलेंडर वितरित

रानी
रानी नगरपालिका भाजपा के सक्रिय पार्षद महेश भील ने अपने वार्ड में घर घर जाकर भाजपा की योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। वह प्रधानमंत्री मोदी की योजना को हर घर में बताकर अपने वार्ड में कलेंडर वितरित किए व भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की है।
इस मौके पर सभी वार्डवासियों ने पार्षद को विश्वास दिलाया व भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील को स्वीकार किया पार्षद ने सभी का अभिनंदन किया।
Sorry, there are no polls available at the moment.
- यह भी पढ़े
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
रानी मे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के रोड शो को लेकर भाजपा मंडल की बैठक आयोजित हुई