बड़ी खबरNews

देवासी शिक्षा क्रांति संगठन राजस्थान सामाजिक संस्था का आज 7 वा वार्षिक मिलन समारोह 

Dewasi Education Revolution Organization Rajasthan

देसूरी

डीके देवासी
रिपोर्टर

डीके देवासी, रिपोर्टर - कोठार 

emailwebsitecall

देवासी शिक्षा क्रांति संगठन राजस्थान सामाजिक संस्था का 7 वा वार्षिक मिलन समारोह हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया है।

उपखण्ड देसूरी क्षेत्र देवासी शिक्षा क्रांति संगठन राजस्थान सामाजिक संस्था का आज 7 वा वार्षिक मिलन समारोह मे भगताराम चावड़ा सादड़ी वालों कि अध्यक्षता में गढ रुपण माताजी मंदिर राजपुरा सादड़ी में संपन्न हुआ।

जहां भामाशाह सलाह कार कपुराराम देवासी गुडा कल्याणसिंह, संस्थापक मांगीलाल सुमेर, उपाध्यक्ष नारायणलाल खिंवाड़ा व हमेराराम बिजोवा, कोषाध्यक्ष भीखाराम घाणेराव, सचिव अर्जुन कुमार ,पनोता मिडिया प्रभारी सोपाराम देवासी सादड़ी, संगठन मंत्री तुलसाराम देवासी मुकनपुरा, व्यवस्थापक समेलाराम देवासी लाम्पी, पुर्व मिडिया प्रभारी कंपाउंडर मांगीलाल देवासी नयागांव, एडवोकेट जितु भाई देवासी खुडाला,बैल्ड अध्यक्ष सवाराम देवासी गुडामेघसिह,वागाराम वणदार, जगदीश सुमेर, मांगीलाल पेवाला सादड़ी और बहुत सारे समाज बंधु उपस्थिति में समाज हित में विचार विमर्श करते हुए अबकी बार समाज के भामाशाहो द्वारा 100 बच्चों के लिए शिक्षा सामग्री वितरण करने का फैसला लिया गया जिसे संगठन सदस्यों द्वारा डोर टू डोर गांवों में जाकर बच्चों को शिक्षा किट वितरण जाना सुनिश्चित किया गया, शिक्षा समाज की मुख्य जड़ है उसके बिना विकास संभव नहीं है।


आपको लुणिया टाइम्स की वेबसाइट कैसी लगी?

View Results

Loading ... Loading ...

यह भी पढ़े 


 

One Comment

  1. I don’t even know the way I stopped up here, however I thought this put up was once great. I do not recognise who you are but definitely you are going to a famous blogger in case you aren’t already 😉 Cheers!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button