शाहपुरा विधायक लालाराम बेरवा पश्चिमी बंगाल की चुनावी सभाओ को करेंगे संबोधित
विधायक लालाराम बैरवा का पश्चिमी बंगाल में आयोजित हों रहे.
लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में प्रचार प्रसार कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन कल्याणकारी योजनाओ को जन जन तक पहुंचाने को लेकर भाजपा पार्टी द्वारा जिम्मेदारी दी गई है। विधायक बैरवा पश्चिमी बंगाल पहुंच कर प्रचार प्रसार करेंगे। जानकारी देते हुए शाहपुरा भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष राजेंद्र बोहरा ने बताया कि शाहपुरा विधायक लालाराम बैरवा 4 मई को प्रातः 8 बजे जयपुर सांगानेर एयरपोर्ट से एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट से रवाना होंगे।
साथ ही नगर अध्यक्ष बोहरा ने बताया शाहपुरा के लिए गौरव के बात है कि यहां का विद्यायक लाला राम बैरवा को भाजपा पार्टी नेतृत्व द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम काज को जन जन तक पहुंचाने एवम पार्टी प्रत्याक्षी को विजयश्री दिलाने के लिए 4 मई को रवाना होंगे।इसको लेकर विधानसभा क्षैत्र के भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है।
यह भी पढ़े तहसीलदार ने किया कराडी में श्री बाबा रामदेव गौशाला का भौतिक सत्यापन
I absolutely love your blog and find nearly all of your post’s to be exactly I’m looking for. can you offer guest writers to write content for yourself? I wouldn’t mind producing a post or elaborating on a lot of the subjects you write about here. Again, awesome web log!