Breaking NewsShort News

जांगीड़ समाज सामुहिक विवाह सम्मेलन बिराटिया खुर्द में 23 मई को 11 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेगे

बर मारवाड़

राजुदास वैष्णव झुंठा
जिला संवाददाता - ब्यावर

रायपुर मारवाड़ ब्यावर...

अध्यक्ष - कामधेनु गौ सेवा विकास समिति झुंठा
उपाध्यक्ष - रायपुर ब्लॉक पत्रकार संघ ब्यावर
जिला प्रवक्ता - कामधेनु सेना ब्यावर 

fbtwittercall

झुंठा ब्यावर/ रायपुर – बर विश्वकर्मा मन्दिर बिराटिया खुर्द में समाज बंधुओं की साक्षी में11कन्याओं की लग्न पत्रिका (सावा) लिखे गए। पंडित द्वारा विधि विधान द्वारा पूजन करवाकर गणेश पूजन कर लग्न पत्रिका लिखी गई।

सामुहिक विवाह सम्मेलन समिति अध्यक्ष देवराज भदरेचा ने बताया कि सावे लिखने के पश्चात वर पक्ष के मुखिया को मन्दिर पुजारी एवं समाज के कोटवाल द्वारा सावा प्रदान किया गया।

विश्वकर्मा मन्दिर कमेटी अध्यक्ष मिश्रीलाल बरड़वा, जैतारण मन्दिर कमेटी अध्यक्ष धर्मेश लाडवा ब्यावर मन्दिर पूर्व प्रधान बाबूलाल भावरेल विवाह समिति के पदाधिकारी बगदाराम जोपलिया, अशोक आसदेव, नंदकिशोर दंदेवा, घनश्याम लुंडिवाल, घनश्याम भदरेचा, राजू लाडवा, बक्शाराम, भंवरलाल आसदेव,राजू भावरेल, धर्मराज छड़ीया, मोहनलाल माकड, चतुर्भुज बुढ़ल, कैलाश इगन, वीरेन्द्र बरड़वा, नेमीचंद सीलंग, मोहनलाल उल्बानियां, सोनू माकड़, किस्तुरचंद माकड़, मांगीलाल लदोया, सुनील चरकिया, मनीष बरड़वा, घनश्याम लुंजा, दिनेश गुगरिया, जीतू लुंडीवाल, सोहन जोपालिया सहित सभी कार्यकारणी सदस्य एवम मन्दिर कार्यकारिणी एवं समाज बंधु कार्यक्रम की व्यवस्था में लगे हुए थे।


यह भी पढ़े  सेंदड़ा में बेजुबान पक्षियों के लिए पीने की पानी की व्यवस्था गई


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button