EDUCATIONShort News
बाल अभिरुचि शिविर की गतिविधियों में बच्चे ले रहे उत्साह पूर्वक भाग
स्थानीय रांकावत रिसोर्ट में सेवा भारती व भारत विकास परिषद के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे बाल अभिरुचि शिविर में बच्चे उत्साह पूर्वक भाग ले रहे हैं।
- सादड़ी
शिविर संयोजक राजेश देवड़ा ने बताया कि शिविर के आठवें दिन योग व्यायाम सूर्य-नमस्कार के बाद बच्चों ने निकिता रावल के निर्देशन में सर्वधर्म मंदिर का भ्रमण कर देवदर्शन का लाभ लिया।
सेवा भारती सह प्रांत मंत्री विजय सिंह माली के सानिध्य में बच्चों ने भजन, हनुमान चालीसा, कविता पाठ की प्रस्तुति दी तत्पश्चात वरिष्ठ शारीरिक शिक्षिका सरस्वती पालीवाल के निर्देशन में कबड्डी खेली।
निकिता रावल के निर्देशन में सभी बच्चों को अलग-अलग समूहों में बांट कर आर्ट्स एंड क्राफ्ट का कार्य किया। इससे पूर्व भारत विकास परिषद के सचिव डा गिरधारी लाल देवड़ा ने शिविरार्थियों से फीडबैक लिया।
Read More News शाहपुरा में सिंधी बाल संस्कार शिविर 27 मई से
देवड़ा ने बताया कि शिविर को लेकर बच्चों तथा उनके अभिभावकों में उत्साह देखा गया। उल्लेखनीय है कि सेवा भारती व भारत विकास परिषद द्वारा 20 मई से शुरू हुए इस 10 दिवसीय बाल अभिरुचि शिविर का समापन 29 मई को होगा। इस शिविर में 50 बच्चे भाग ले रहे हैं।
I will right away grab your rss as I can not find your email subscription link or newsletter service. Do you have any? Please let me know so that I could subscribe. Thanks.