भंवरलाल आसदेव हिगोला का श्री कृष्ण गोपाल गौशाला दुदोड़ को अनुकरणीय दान
- पाली
पाली सहित पुरे जिले में पड़ रही रिकार्ड तोड भीषण गर्मी से मनुष्य और पशु पक्षी सब बेहाल है। प्रचण्ड गर्मी लू और ताप घात से एसी की हवा खा रहे जीव दया प्रेमी प्रवासी उधोगपतियों को सकुन नहीं मिल रहा है। वे अपना व्यवसाय छोड़कर अपने प्रेतृत्व गांवों एवं आस पास की गौशालाओ का दौरा कर व्यवस्थापको से गौवंश के उचित खान पान की जानकारी ले रहे हैं।
इसी क्रम में गोडवाड क्षेत्र के दुदोड़ निवासी प्रवासी उधोगपति श्री विश्वकर्मा शिक्षा समिति पाली संरक्षक भंवरलाल गुगरीयां बैंगलोर के साथ समिति अध्यक्ष भंवरलाल आसदेव हिगोला हाल अहमदाबाद ने श्री कृष्ण गोपाल गौशाला दुदोड़ का दोरा कर व्यवस्था का जायजा लिया। जिला प्रचार मंत्री घेवरचन्द आर्य ने बताया कि व्यवस्थापको से बात करने पर ज्ञात हुआ कि इस प्रचण्ड गर्मी में सुखा खाखला पशुओं से हजम नहीं होता इसके लिए हरा चारा जरुरी है।
इस पर भामाशाह भंवरलाल आसदेव ने अपनी और से तत्काल प्रतिदिन 500 किलो के हिसाब से 22 दिन के लिए 11 टन हरा चारा, 1100 किलो गुड़ और 151 किलो नारियल उपलब्ध करवाकर जीव दया का आदर्श प्रस्तुत किया जिसकी गौ शाला समिति गांव वालों और जांगिड़़ समाज के लोगों ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
उधर मुम्बई में व्यवसायरत चन्दनमल पीड़वा और अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा जिला शाखा पाली अध्यक्ष ओमप्रकाश जांगिड़ के साथ समाज बंधुओं ने श्री नाथ गौशाला सिरियारी का दौरा कर चारे पानी की व्यवस्था का जायजा लिया । यहां समाज बंधुओं ने व्यवस्थापको को तत्काल 11000/- रुपये की राशि भेंट कर गोवंश के लिए चारा पानी की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
इस दौरान अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रवीण जांगिड़़, अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा प्रदेश उपाध्यक्ष. गणेश किंजा, प्रदेश मंत्री पुनाराम सायल, प्रचार मंत्री घेवरचन्द आर्य, श्री विश्वकर्मा शिक्षा समिति विधि सलाहकार चन्द्रप्रकाश सिधानियां, जवाली समाज पूर्व अध्यक्ष चम्पालाल लूंजा, समाज सेवी रतनलाल कटालियां, घीसुलाल आसलीयां, नारायणलाल सहित कई जने मौजूद रहे।