News
पर्यावरण दिवस पर भाषण प्रतियोगिता, भावेश देवासी कलेक्टर द्वारा सम्मानित
- पुनाड़िया
सिरोही मे पर्यावरण दिवस पर जिला स्तरीय पर्यावरण संरक्षण पर प्रतियोगिता आयोजित की गयी, जिसमे पाली जिले के बाली उपखण्ड के छोटे से गांव पुनाड़िया के छात्र भावेश देवासी ने जिला स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया.
सिरोही कलेक्टर महोदया मैडम शुभम चौधरी व जिला पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल द्वारा सम्मानित किया गया, भावेश देवासी को सम्मानित करने पर पुनाड़िया गांव मे ख़ुशी का माहौल है पुनाड़िया सेवा संस्थान ने भी देवासी को सम्मानित करने पर ख़ुशी व्यक्त की इस मौके दिनेश चौधरी, हीराराम परमार, कमलेश देवासी, बाबूलाल लोंगेशा, कैलाश लोंगेशा, राजेश मीणा व ग्रामीणों ने बधाई दी.